शाहीन की जगह बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान

टी20 विश्व कप से पहले पीसीबी ने किया बड़ा बदलाव
खेलपथ संवाद
कराची।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पूर्व कप्तान बाबर आजम को टी-20 विश्व कप से दो महीने पहले फिर से सफेद गेंदों के प्रारूप (वनडे और टी-20) में टीम की कमान सौंप दी है। बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि कि ऐसा चयन समिति की मिली सर्वसम्मत सिफारिश के बाद किया गया है। 
बाबर नवम्बर में भारत में हुए वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हट गए थे। बाबर की जगह तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। पाकिस्तान को जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स