आईपीएल के बहाने टीम इंडिया में जगह बनाने की होगी होड़

एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा टी-20 विश्व कप
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईपीएल का आगाज होने में अब कुछ घंटे ही शेष बचे हैं। इस बार आईपीएल भारत के होनहार क्रिकेटरों के लिए टी-20 विश्व कप टीम इंडिया में जगह बनाने का सुअवसर साबित होगा। क्रिकेटरों के लिए आईपीएल हमेशा खास रहा है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग होगी। प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों की निगाहें खिताब के साथ टी-20 विश्व कप की टीम पर भी होंगी। 
खासतौर पर विराट कोहली, वापसी कर रहे ऋषभ पंत, विवादों में चल रहे ईशान किशन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्रभाव छोड़ने वाले ध्रुव जुरेल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, लखनऊ के रवि बिश्नोई, केकेआर के रिंकू सिंह, लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल, सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे, पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन क्रिकेटरों का आईपीएल के पहले चरण में दिखाया गया प्रदर्शन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को आकर्षित करने का काम करेगा।
एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन एक मई से पहले होना है। सूत्रों की मानें तो चयन समिति टीम की रूपरेखा तैयार कर चुकी है, लेकिन कुछ क्रिकेटरों के प्रदर्शन को चयनकर्ता आईपीएल में परखेंगे। इनमें 117 टी-20 मैचों में 4037 रन बनाने वाले विराट कोहली भी शामिल हैं। विराट ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला था, जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह विश्व कप में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने विराट कोहली पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। विराट आरसीबी के लिए इस आईपीएल में जबरदस्त पारियां खेलकर टीम में चयन पुख्ता कर सकते हैं।
चयन के लिए सबसे ज्यादा होड़ विकेटकीपर-बल्लेबाजों में है। इसमें दिल्ली के कप्तान पंत भी कूद पड़े हैं। ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल भी इस होड़ में शामिल हैं। टीम में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज भी चुने जा सकते हैं। ईशान के बारे में कोच राहुल द्रविड पहले ही कह चुुके हैं कि उन्हें अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना होगा। हालांकि, रणजी मैच नहीं खेलने पर उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया जा चुका है, लेकिन वह बोर्ड को अपने प्रदर्शन से करार जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी तरह श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ भी अपने प्रदर्शन से चयन का दावा ठोकेंगे।
लखनऊ सुपरजाएंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा- अगर टीम (लखनऊ) अच्छा करती है तो सभी को इसका इनाम मिलेगा। अगर केएल (राहुल) कप्तान के तौर पर लखनऊ को आईपीएल का खिताब दिलाते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने अच्छी कप्तानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की होगी। केएल की तरह टी-20 विश्व कप की टीम के लिए रवि बिश्नोई के भी अवसर बढ़ेंगे।
विश्व कप टीम में विराट को हर कोई रखना चाहेगा: स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने कहा- विराट दबाव वाली स्थितियों में खेलने से प्यार करते हैं। वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिसे विश्व कप जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट की टीम में हर कोई रखना चाहेगा। यहां आपको ऐसे अनुभवी क्रिकेटर की जरूरत होती है जो दबाव वाली स्थितियों का सामना कर सके और विराट उनमें से एक हैं। वह परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, जहां स्ट्राइक रेट का बहुत ज्यादा होना मायने नहीं रखता है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स