आज महिला आईपीएल को मिलेगा नया चैम्पियन

दिल्ली और आरसीबी में होगी खिताबी टक्कर
दोनों फ्रेंचाइजी की पुरूष टीम ने नहीं जीता खिताब
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
महिला प्रीमियर लीग का दूसरे सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी पहली बार इस लीग का खिताबी मैच खेलती नजर आएगी जबकि दिल्ली पिछले सीजन में उपविजेता रह चुकी है। 
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने शु्क्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में पांच रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दिल्ली इस सीजन में एक बार फिर अंक तालिका पर रही और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। आज दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। 
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दिल्ली ने आठ मुकाबलो में कुल छह मैच जीते जबकि आरसीबी को चार मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों की लीग स्टेज पर दो बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम को दोनों मैचों में जीत मिली। आज इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम को घरेलू कंडीशंस का फायदा मिल सकता है। दरअसल, यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 
दिल्ली ने इस मैदान पर कुल चार मुकाबले खेले हैं। इनमें तीन मैचों में टीम को घरेलू कंडीशंस का फायदा हुआ है। टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है जबकि एक मैच में यूपी के हाथों टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, आरसीबी को इस मैदान पर चार मैचों में सिर्फ दो बार जीत मिली है। ऐसे में दिल्ली का पलड़ा भारी है। 
आरसीबी और दिल्ली के फैंस के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। दोनों फ्रेंचाइजियों की पुरुष टीमें भी आज तक फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में दुनिया को नया विजेता मिलने जा रहा है। आरसीबी की पुरुष टीम तीन बार आईपीएल की उपविजेता रह चुकी है। 2009 में टीम को डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में मात दी थी। इसके बाद 2011 में चेन्नई ने टीम को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया जबकि पांच साल बाद 2016 में सनराइजर् हैदराबाद ने विराट कोहली की सेना को हराकर खिताब जीतने का मौका उससे छीन लिया। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ एक बार फाइनल खेलने का मौका मिला। टीम पहली बार आईपीएल 2020 में फाइनल में पहुंची थी। इस दौरान मुंबई के हाथों टीम को करारी शिकस्त मिली थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स