अपनी शर्मनाक हरकत से राष्ट्रीय शिविर से बाहर हुआ वेटलिफ्टर अचिंत

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले शिउली का पेरिस ओलम्पिक का सपना टूटा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पेरिस ओलम्पिक को होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है और सभी एथलीट अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए पूरी तैयारियां कर रहे हैं। इसके लिए कई स्थानों पर राष्ट्रीय शिविर आयोजित किए गए हैं जहां खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। 2022 राष्ट्रमंडल खेल और 2023 एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद देश की उम्मीदें एथलीटों से बढ़ गई हैं। इस बीच बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारोत्तोलक अचिंत शिउली शर्मनाक हरकत करते हुए पकड़े गए हैं।
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, शिउली को एनआईएस पटियाला में रात में महिला होस्टल जाते वक्त पकड़ा गया है। इस हरकत के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए लगाए गए राष्ट्रीय शिविर से भी बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात की है। मामला सामने आने के बाद भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिउली को तुरंत शिविर से जाने के लिए कहा गया है। पुरुषों के 73 किलोग्राम वर्ग में उतरने वाले 22 वर्ष के शिउली को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया।
शिउली की इस हरकत के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को इसकी जानकारी दी गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने जो वीडियो बनाया था उसमें शिउली के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले जिसके कारण साई ने जांच समिति का गठन नहीं किया। पटियाला में लड़के और लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल है। इस समय महिला मुक्केबाज, एथलीट और पहलवान एनआईएस पटियाला में हैं।
शिउली पहले भारोत्तोलक नहीं है जिन पर अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय शिविर से हटाया गया है। उनसे पहले भारोत्तोलन महासंघ ने राष्ट्रमंडल और युवा ओलंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिनुगा को भी इसी वजह से राष्ट्रीय शिविर से हटाया था। राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद शिउली से पेरिस ओलंपिक में बेहतर परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन शिउली इस महीने थाईलैंड के फुकेट में आईडब्ल्यूएफ विश्व कप नहीं सकेंगे जो पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए अनिवार्य था। इसके साथ ही शिउली की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी धूमिल हो गई। अभी तक टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेल रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी पेरिस ओलंपिक की दौड़ में है। दोनों फुकेट में टूर्नामेंट खेलेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स