दोहरा शतक लगाने के बाद यशस्वी की सचिन से हुई थी बात

इंग्लैंड के खिलाफ जीत में हीरो बने यशस्वी का खुलासा
खेलपथ संवाद
विशाखापत्तनम।
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारत को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यशस्वी जायसवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद उनकी बात महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से हुई थी। जायसवाल ने पूरे दिन पहले और दूसरे दिन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 290 गेंदों पर 209 रन बनाए। वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने।
जायसवाल के 209 रन ने मैच में भारत की मजबूत स्थिति की नींव रखी। टीम इंडिया की पहली पारी 396 रन पर समाप्त हुई। उनके प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक और जसप्रीत बुमराह की असाधारण गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई। यशस्वी ने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में शतक लगाया। यशस्वी दूसरी पारी में सफल नहीं हुए। इसके बावजूद पहली पारी में उनकी पारी को प्रशंसकों से काफी प्रशंसा मिली। उनमें से एक तेंदुलकर थे, जिन्होंने युवा बल्लेबाज की पारी की सराहना की।
जायसवाल से दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत में सचिन से बातचीत के बारे में खुलासा। उनसे तेंदुलकर के ट्वीट के बारे में पूछा गया। इसमें सचिन ने उनकी तारीफ की थी। इस पर युवा सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनकी तेंदुलकर से बातचीत हुई थी और भारतीय दिग्गज ने उन्हें कड़ी मेहनत करते रहने की सलाह दी थी।
सचिन ने यशस्वी से क्या कहा?
यशस्वी ने कहा, "मैंने सचिन तेंदुलकर से भी बात की। उन्होंने मुझे बधाई दी और कहा कि मैं वैसे ही कड़ी मेहनत करता रहूं। उन्होंने मुझसे कहा कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण समय है और निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है। सर की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं उनकी हमेशा प्रशंसा करता हूं। वह मेरे आदर्श हैं।'' यशस्वी ने अपनी पारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि विकेट अच्छा था और अगर वे धैर्य रखें तो बड़ी पारी खेल सकते हैं। जायसवाल ने कहा कि एक बार जब उन्होंने भारत को पहली पारी में जल्दी विकेट खोते देखा, तो उन्होंने समझदारी से लंबी पारी खेलने का फैसला किया।

रिलेटेड पोस्ट्स