त्रिपुरा ने पहली बार गुजरात को हराया

सर्विसेज ने हरियाणा को एक रन से हराया, 49 साल बाद हुआ ऐसा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
रणजी ट्रॉफी में रविवार (चार फरवरी) को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। त्रिपुरा ने गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। अहमदाबाद में ग्रुप सी के मुकाबले में उसने गुजरात को 156 रन से हरा दिया। यह पुरुष क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गुजरात पर उसकी पहली जीत है। त्रिपुरा ने सातवें मैच में यह सफलता हासिल की। दूसरी ओर, सर्विसेज ने रोमांचक मैच में हरियाणा को एक रन से हरा दिया। रणजी ट्रॉफी इतिहास में 49 साल बाद कोई टीम एक रन से जीती है। इससे पहले 1975 में आंध्र प्रदेश ने तमिलनाडु को एक रन के अंतर से हराया था।
त्रिपुरा और गुजरात के बीच मैच की बात करें तो त्रिपुरा ने पहली पारी में 146 रन बनाए। वहीं, गुजरात ने 172 रन बनाए। इस तरह गुजरात को पहली पारी में 26 रन की बढ़त मिली। इसके बाद उसने दूसरी पारी में 343 रन बनाए। गुजरात को 318 रन का लक्ष्य मिला। गुजरात की टीम 161 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और पहली बार त्रिपुरा के खिलाफ हार गई। त्रिपुरा की कप्तानी भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के हाथों में है। उन्होंने जीत के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खुशी जाहिर की।
दूसरी ओर, सर्विसेज और हरियाणा के बीच मैच में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग भारी रहा। सर्विसेज की टीम पहली पारी में 108 रन पर सिमट गई। हरियाणा ने उससे पांच रन कम बनाए और पहली पारी में 103 रन पर ढेर हो गई। सर्विसेज ने दूसरी पारी में 140 रन बनाकर हरियाणा को जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य दिया। कप्तान अशोक मेनारिया, राहुल तेवतिया और हर्षल पटेल जैसे सितारों से सजी टीम 144 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
मुंबई ने बंगाल को दी करारी शिकस्त
टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में मुंबई ने ग्रुप बी में बंगाल को पारी और चार रन के अंतर से हरा दिया। उसने जीत के साथ-साथ बोनस अंक भी हासिल किया। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 52 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में 63 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाले मोहित ने मैच में 10 विकेट हासिल किए। मुंबई के पहली पारी के 412 रन के जवाब में बंगाल की टीम पहली पारी में अनुस्तूप मजूमदार (109) के शतक के बावजूद 199 रन पर ढेर हो गई और 213 रन से पिछड़ने के कारण उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। 
मेजबान टीम दूसरी पारी में भी मोहित की तूफानी गेंदबाजी के सामने 209 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 82 रन बनाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित ने मौजूदा सत्र में पांच रणजी मुकाबलों में तीसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्हें तीसरी बार मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

रिलेटेड पोस्ट्स