नेपाल को 132 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

दक्षिण अफ्रीका से होगा भारतीय युवा ब्रिगेड का मुकाबला
खेलपथ संवाद
ब्लोमफोंटेन।
भारत ने नेपाल को 132 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप में चौथी जीत हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय सहारन और सचिन दास के शतक के चलते निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 297 रन बनाए थे। इसके जवाब में नेपाल की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई और मैच हार गई। नेपाल के लिए गुलशन झा ने तीन विकेट लिए वहीं, भारत के लिए सौमी पांडे ने चार और अर्शिन ने दो विकेट लिए। नेपाल के लिए देव कनाल ने 33 रन बनाए। दुर्गेश गुप्ता ने 29 रन की नाबाद पारी खेली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 297 रन बनाए हैं। भारत के लिए कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने शतक लगाए। सचिन ने 101 गेंद में 116 रन बनाए। इसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, उदय सहारन ने 107 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल थे। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। आदर्श सिंह 21, अर्शिन कुलकर्णी 18 और प्रियांशू मोलिया 19 रन बनाकर आउट हुए। अंत में मुशीर खान ने नाबाद नौ रन बनाए। नेपाल के लिए गुलशन झा ने तीन विकेट लिए। आकाश चंद को भी एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स