कल्याण चौबे ने अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली के गिनाए फायदे

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एवीआरएस के ट्रायल को लिखा पत्र
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली (एवीआरएस) के ट्रायल में भारत को शामिल करने के लिए खेल के नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड को पत्र लिखा है। वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) को पहली बार 2016-17 में फीफा की प्रतियोगिताओं में उपयोग किया गया था। इससे रेफरी को सही फैसले करने में मदद मिली।
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''हमारा मुख्य उद्देश्य मैच अधिकारियों को तकनीक के जरिए सशक्त बनाकर गलतियों की संख्या को कम करना है। हम वीएआर को लागू करने के लिए कार्य जारी रखेंगे लेकिन मेरा मानना है कि एवीआरएस की शुरुआत के लिए भारत जैसा देश अच्छा विकल्प हो सकता है। कल्याण चौबे ने कहा, ''एवीआरएस हमें तकनीक के प्रभाव का अध्ययन करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह हमारे मैच अधिकारियों को नई अवधारणा से प्रशिक्षित करने तथा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और क्लबों को इसके अनुकूल ढलने में मदद करेगा।'' 
इस समय कतर में है भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय टीम फिलहाल एएफसी एशियन कप के लिए कतर में है। टीम वहां ग्रुप दौर में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में जाएंगी। भारत का पहला मैच 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से है। दूसरा मुकाबला 18 जनवरी को उज्बेकिस्तान से होगा। वहीं, तीसरा मैच 23 जनवरी से सीरिया से होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स