अभ्यास के लिए यूरोप से अच्छा सोनीपतः सुमित अंतिल

विश्व रिकॉर्डधारी भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी का कहना 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व रिकॉर्डधारी भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने कहा कि वह अगले साल वहां होने वाले पैरालम्पिक खेलों की तैयारी के लिए विदेश में नहीं बल्कि अपने शहर हरियाणा के सोनीपत में ही अभ्यास करना चाहता हूं। 
पेरिस के मौसम और माहौल में अनुकूलन के लिए जहां अधिकांश खिलाड़ी यूरोपीय देशों में अभ्यास पर जोर दे रहे हैं, वहीं कई बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके सुमित को इसकी जरूरत महसूस नहीं होती। सुमित ने कहा, मुझे नहीं लगता कि अभ्यास के लिए यूरोप जाने की जरूरत है। मैं अपने शहर सोनीपत में अभ्यास करना चाहता हूं। 
सुमित अंतिल को पहलवानी का काफी शौक था, लेकिन साल 2015 में एक मोटरबाइक की दुर्घटना के पश्चात इनके लिए पहलवानी करना संभव नहीं हुआ, इसलिए इन्होने भाला फेंक खेल को चुना। सुमित GoSports Foundation नामक संस्था द्वारा खेल में मदद दी जाती है। जब सुमित अंतिल दिल्ली में रहकर अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे तब एक पारा एथलीट राजकुमार ने इन्हें इस क्षेत्र में करियर बनाने की राह बतलाई। साल 2017 में सुमित ने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सारे खेल स्पर्धा में भाग भी लिया।
कम उम्र के बावजूद भी सुमित ने जैवलिन में अपनी पकड़ अच्छी कर ली और ये लगातार कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज ये इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। इनके कड़ी मेहनत, लगन और निष्ठा को देखते हुए GoSports Foundation ने इन्हें साल 2019 में पैरालम्पिक चैम्पियन प्रोग्राम से परिचय करवाया और तब से इनका खेल और मजबूत हो गया।
साल 2019 में इटली में आयोजित World Para Athletics Grand Prix में F64 के इवेंट में रजत पदक जीता था। साल 2019 में दुबई में आयोजित World Para Athletics Championship में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इन्होंने फिर से रजत पदक अपने नाम किया था। 30 अगस्त 2021, को टोक्यो जापान में आयोजित पैरालम्पिक में इन्होने 68.55 मीटर का रिकॉर्ड भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और समर पैरालम्पिक 2020 में देश को सातवां पदक दिलाने में कामयाब हुए।

 

रिलेटेड पोस्ट्स