दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा का शानदार स्वागत

राजपूताना राइफल्स का बैंड पहुंचा, बोले- बच्चों को खेल में भेजें
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशियन गेम्स 2023 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आर्मी में उनके साथ के सैनिक भी वहां पहुंचे। नीरज चोपड़ा राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं। नीरज चोपड़ा ने लोगों का आह्वान किया कि बच्चों को खेलों में जरूर भेजें।
दिल्ली एयरपोर्ट पर राजपूताना राइफल्स ने नीरज के पहुंचने पर सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की धुन बजा कर स्वागत किया। लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। इतना ही नहीं, इसका खुद नीरज भी इंतजार कर रहे थे। लोगों ने उनके साथ सेल्फियां लीं। कई लोगों के कहने पर खुद नीरज ने उनके फोन से सेल्फी ली।
नीरज से पत्रकारों ने किए ये सवाल-जवाब
सवाल- जब आपके पहले थ्रो पर डिस्प्ले खराब हो गई, तब आपको कैसा लग रहा था?
जवाब- प्रतियोगिता काफी बड़ी थी। मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन आखिर में मेरा गोल्ड आया, इसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई है।
सवाल- हमारे यहां किशोर जेना का भी सिल्वर मेडल आया है, आपको कैसा लग रहा है?
जवाब- बहुत अच्छा लगा, क्योंकि दोनों मेडल भारत में आए हैं। बहुत अच्छा थ्रो किया था किशोर जेना ने।
सवाल- आपने सोचा था, भारत की जमीन पर ऐसा भव्य स्वागत होगा?
जवाब- बिल्कुल सोचा था। बहुत अच्छा लगता है।
सवाल- देशवासियों को क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स को सपोर्ट करें। अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेल में भेजें। क्योंकि हमारे देश में बहुत संभावना है। खेल में हमारा देश बहुत आगे जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स