स्क्वाश में दीपिका-हरिंदर की जोड़ी फाइनल में पहुंची

अभय और 15 वर्षीय अनाहत को मिला ब्रॉन्ज
खेलपथ संवाद
हांगझोऊ।
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हांगकांग की जोड़ी को हराकर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने ली का यी और वोंग ची हिम की जोड़ी को सेमीफाइनल में 2-1 (7-11, 11-7, 11-9) से शिकस्त दी।
अनाहत सिंह और अभय सिंह की दूसरी भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल में आइफा बिंटी अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 1-2 से शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान अनाहत और अजमान आपस में टकरा भी गईं। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीता, लेकिन मलेशिया की जोड़ी ने अगले दोनों गेम जीतकर ऑल इंडिया फाइनल की उम्मीद खत्म कर दी।
कबड्डी में थाईलैंड  को हराया
भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को दोनों वर्ग में थाईलैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरुष टीम ने ग्रुप ए में थाईलैंड को 63-26 से हराया, जबकि महिला टीम ने भी ग्रुप ए में 54-22 से जीत दर्ज की। जकार्ता में 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम की नजरें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक पर हैं। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मध्यांतर तक 37-9 की बढ़त बनाई। भारत ने मुकाबले की शुरुआत में कुछ मिनटों में ही थाईलैंड की टीम को पहली बार ‘ऑल आउट’ कर दिया। भारतीय महिला टीम को भी थाईलैंड के खिलाफ अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स