एशियन गेम्स: वॉलीबॉल में भारत का विजयी आगाज

पहले मैच में कम्बोडिया को 3-0 से हराया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय वॉलीबॉल पुरुष टीम ने मंगलवार को कम्बोडिया को 3-0 से हराकर एशियाई खेलों में जीत के साथ आगाज किया। भारत ने पहले मैच में ही शुरु से दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने पूल-सी के मैच में निचली रैंकिंग की टीम कंबोडिया को 25-14, 25-13, 25-19 से पराजित किया।
पूल-सी में भारतीय टीम की असली परीक्षा बुधवार को होगी जब टीम विश्व की 27वें नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगी। हांगझोऊ एशियाई खेलों में 19 कुल टीमें शिरकत कर रही हैं जिसमें जापान, चीन और दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीमें भी शामिल हैं। वहीं, जापान ने इन खेलों में अभी तक पुरुष वॉलीबाल में 27 पदक जीते हैं जिसमें 16 स्वर्ण शामिल हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है जिसने 11 स्वर्ण जीते हैं, जबकि कोरिया 5 स्वर्ण के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स