एशिया कप में कमाल करने से चूका अफगानिस्तान

श्रीलंका से मिली दो रन की पराजय
खेलपथ संवाद
लाहौर।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो रन से हराकर एशिया कप के सुपर चार में जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस के 92 रनों की बदौलत 291 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 289 रन ही बना पाई और दो रन से मैच हार गई। धनंजय डे सिल्वा ने मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने चार, राशिद खान ने दो और मुजीब ने एक विकेट लिया। वहीं, श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने चार, धनंजय डे सिल्वा और दुनिथ वेलालगे ने दो-दो विकेट लिए। तीक्ष्णा और पाथिराना को एक-एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम एशिया कप के सुपर चार में पहुंच गई है। श्रीलंका के अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सुपर चार में जगह बनाई है। यह मैच बेहद रोमांचक था। अफगानिस्तान को सुपर चार में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर में यह मैच जीतना था। अफगान टीम ने 292 रन का पीछा करते हुए 37 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बना लिए थे। आखिरी गेंद में जीत के साथ अफगानिस्तान को सुपर चार में पहुंचने के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन मुजीब कैच आउट हो गए। इसके बाद आए फारुकी विकेटों के सामने पकड़े गए और अफगान टीम मैच दो रन से हार गई, जबकि एक ओवर पहले तक यह टीम सुपर चार में पहुंचने के करीब दिख रही थी।

रिलेटेड पोस्ट्स