बॉक्सर मैरीकॉम ने सोनीपत में बच्चों का बढ़ाया हौसला

भारतीय कुश्ती संघ विवाद पर कुछ भी कहने से किया इंकार
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
बॉक्सर मैरीकॉम को कौन नहीं जानता। छह बार की महिला विश्व चैम्पियन मैरीकॉम की संघर्ष कहानी ने न जाने कितनी ही बेटियों को प्रेरित किया है। इसी कड़ी में युवाओं को प्रेरित करने के लिए मैरीकॉम हरियाणा के सोनीपत पहुंचीं और होनहार बच्चों से कड़ा परिश्रम करने का आह्वान किया।
सोनीपत के एक निजी स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करने पहुंचीं बॉक्सर व ओलम्पिक पदक विजेता मैरीकॉम ने देश के युवा खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया। ओलम्पिक पदक विजेता मैरीकॉम ने कहा कि हमारे समय में आज जैसी सुविधाएं नहीं होती थीं। आज देश में खेलों को लेकर अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। मैं यही उम्मीद करती हूं कि हमारे नए युवा खिलाड़ी हमसे भी अच्छा प्रदर्शन करें और देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं।
मैरीक़म से जब मीडिया द्वारा कुश्ती में चल रहे विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने हाथ जोड़कर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया। मैरीकॉम ने सोनीपत पहुंच कर न सिर्फ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया बल्कि युवा खिलाड़ियों को भविष्य में कड़ी मेहनत और कभी न हार मानने वाले व्यवहार के लिए भी प्रेरित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स