आज एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगा भारत

नेपाल के खिलाफ शीर्ष क्रम पर होगी रोहित सेना की नजर
रोहित, कोहली और गिल से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा
खेलपथ संवाद
पल्लेकल।
भारतीय टीम सोमवार को वनडे एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ खेलेगी। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार नेपाल के खिलाफ कोई मैच खेलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। नेपाल के खिलाफ भी मैच पर भी बारिश का साया है।
नेपाल की टीम को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अगले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी और हारिस राउफ ने भारत के शीर्ष क्रम को सस्ते में समेट दिया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 66 रन था, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम की पारी को संभाल लिया था। हालांकि, बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान पहली बार पांचवें नंबर पर खेले थे और उनका इस स्थान पर अच्छी बल्लेबाजी करने पर संशय था, लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार रक्षात्मक और आक्रामक खेल का सुंदर नजारा पेश करके साबित किया कि वह मध्य क्रम में भी खेल सकते हैं। नेपाल का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नहीं है और ऐसे में किशन बल्लेबाजी का मौका मिलने पर अपने अर्धशतक को शतक में बदलना चाहेंगे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ ईशान का अच्छा साथ निभाने वाले हार्दिक की अर्धशतकीय पारी से टीम प्रबंधन खुश है। उन्होंने किशन के आउट होने के बाद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं चल पाए थे। अब नेपाल के खिलाफ ये बल्लेबाज अपनी फॉर्म में लौटना चाहेंगे क्योंकि इन खिलाड़ियों को सुपर चार में फिर से पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना करना पड़ सकता है। रोहित और कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विश्राम दिया था जबकि अय्यर चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। नेपाल की टीम को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 238 रनों से हार मिली थी। अब भारत की टीम के खिलाफ उसका लक्ष्य कड़ी चुनौती देने का रहेगा। टीम को अपने कप्तान रोहित पौडेल और स्पिनर संदीप लामिछाने से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी।
मैच नहीं हुआ तब भी सुपर 4 में पहुंचेगा भारत
भारत के पास एक अंक है। यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत और नेपाल को एक-एक अंक मिल जाएगा। ऐसे में भारत के कुल दो अंक हो जाएंगे और वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा। वहीं, नेपाल के पास एक अंक ही रहेगा। वहीं, पाकिस्तान तीन अंकों के साथ पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है। भारत और नेपाल के मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। स्पिनरों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल पाएगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।
नेपाल: रोहित पोडैल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद।

रिलेटेड पोस्ट्स