कानपुर ने मेरठ को सात विकेट से हराया

समीर ने 59 गेंद में बनाए 122 रन
खेलपथ संवाद
कानपुर।
कानपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर को 205 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में खेलने उतरी कानपुर की शुरुआत शानदार रही। समीर रिजवी ने शतक लगाकर मैच को कानपुर की झोली में डाल दिया। हालांकि आखिरी गेंद तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अंतिम गेंद पर संदीप ने छक्का मारकर 7 विकेट से कानपुर को मैच जिता दिया।
स्वास्तिक व शोएब की जोड़ी मैदान में उतरी और ताबतोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। छठवें ओवर पर प्रशांत की पांचवी गेंद पर शोएब सिद्दीकी (29) ने विकेट कीपर सैनी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। शोएब ने चार चौका व एक छक्का मारा। उस समय टीम का स्कोर 58 रन था। आकिब खान की गेंद पर मेरठ के कप्तान माधव कौशिक (12) ने गली में शॉट लगाया। लेकिन, वहां मौजूद राहुल राजपाल ने कैच ले लिए। तीसरे विकेट के लिए स्वास्तिक व रिंकू सिंह के बीच 79 रनों की पार्टनशिप हुई।
19वें ओवर में अंकित राजपूत ने रिंकू सिंह को बोल्ड कर दिया। इस समय रिंकू का ‌व्यक्तिगत स्कोर 42 रनों पर था। वहीं, स्वास्तिक चिकारा ने 57 गेंदों पर 13 चौके व 3 छक्के की मद्द से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। दिव्यांश जोशी ने नाबाद 17 रन बनाए। मेरठ ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। समीर रिजवी की धमाकेदार 122 रनों पारी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार की टीम सात विकेट से जीत गई। दूसरी पारी शुरू होते ही पहले ही ओवर में कानपुर को बड़ा झटका लगा। मेरठ के कुनाल यादव की गेंद पर राहुल राजपाल ने ओवैस अहमद को कैच देकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।इस समय टीम का स्कोर 3 गेंदों पर 1 रन पर था। 13वें ओवर में अंश यादव को एक जीवन दान मिला। कुनाल यादव की पहली गेंद पर अंश ने लॉगऑन पर शॉट मारा लेकिन दिव्यांश के हाथों कैच छूट गया। उस समय अंश का व्यक्तिगत स्कोर 41 रन पर था। ओवर की तीसरी ही गेंद पर अंश (48) ने हवा में शॉट मारा और दिव्यांश जोशी ने कैच पकड़ कर पवेलियन की राह दिखा दी।
दूसरे विकेट के लिए अंश यादव व समीर रिजवी के बीच 129 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे विकेट के लिए अक्शदीप नाथ व समीर रिजवी के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। 19वें ओवर में अक्षय सैन की गेंद पर समीर ने पूर्णाक को कैच दे दिया।
समीर ने 59 गेंदों पर 6 चौके व 11 छक्कों की मदद से 122 रनों की पारी खेली। ओवर की आखिरी गेंद पर कानपुर को 1 रन की जरूरत थी तभी अक्षय सैन की गेंद पर संदीप तोमर ने छक्का मार कर मैच जीता दिया। अक्शदीप नाथ ने नाबाद 25 व संदीप ने नाबाद 7 रनों की पारी खेली।
गोरखपुर और नोएडा के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
गोरखपुर लायंस और नोएडा सुपर किंग्स दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है। नोएडा ने कानपुर को 16 रनों से हराया था। तो वहीं गोरखपुर लॉयन्स ने लखनऊ फॉल्कंस को सुपर ओवर में हराया था। दोनों ही टीमें अपनी जीत बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी। अब देखना यह होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीतती है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने किया था जमकर अभ्यास
एक दिन पूर्व कमला क्लब मैदान में नोएडा सुपर किंग्स टीम ने जमकर अभ्यास किया। कप्तान नितिश राणा ने अभ्यास करने के बाद खिलाड़ियों के साथ मैच की रणनीति भी तैयार की है। वहीं, कानपुर सुपरस्टार की टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ ने सभी खिलाड़ियों के साथ होटल लैंडमार्क में मैच को लेकर बातचीत की। पिछले मैच में जो भी गलतियां हुई है उस पर टीम ने सुधार कर आगे जीत पर फोकस करने की बात की।

रिलेटेड पोस्ट्स