श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

समरविक्रमा-असलंका की मैच विनिंग पारी
खेलपथ संवाद
कैंडी।
डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका ने अपने एशिया कप अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में उसने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई थी। नजमुल शांतो ने 89 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 39 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सदीरा समरविक्रमा ने 54 रन और चरिथ असलंका ने नाबाद 62 रन की पारी खेली।
बांग्लादेशी टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 36 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके लिए आधे से ज्यादा रन नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए। नजमुल ने 122 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। वह शतक लगाने से चूक गए। नजमुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। तौहिद ह्रदय ने 20, मोहम्मद नईम ने 16 और मुशफिकुर रहीम ने 13 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। तंजीद हसन शून्य, कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन, मेहदी हसन मिराज पांच रन, मेहदी हसन छह रन, तास्किन अहमद और मुस्तफिजुर शून्य पर आउट हुए। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए। महीश तीक्षणा ने दो विकेट चटकाए। धनयंज डी सिल्वा, दुनिथ वेलालगे और दासुन शनाका को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही थी। 43 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। पाथुम निसांका 14 रन, दिमुथ करुणारत्ने एक रन और कुसाल मेंडिस पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी निभाई। सदीरा ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 77 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा दो रन बनाकर आउट हुए। चरिथ असलंका ने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। असलंका 92 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान दासुन शनाका 14 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब ने दो विकेट लिए। वहीं, तास्किन, शारिफुल और मेहदी को एक-एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स