पहली बार सुपर कप पर मैनचेस्टर सिटी का कब्जा

सेविला को हराया, कोच पेप गॉर्डियोला ने रचा इतिहास
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार यूईएफए सुपर कप का खिताब जीत लिया है। उसने फाइनल में स्पेन के क्लब सेविला को पेनल्टी शूटआउट में हराया। पिछले सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग के साथ-साथ यूईएफए चैम्पियंस लीग जीतने वाली मैनचेस्टर सिटी ने कोच पेप गॉर्डियोला के नेतृत्व में 15वां खिताब जीता है। निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। वहां सिटी ने 5-4 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
सिटी की टीम 10 दिन पहले ही कम्यूनिटी शील्ड में आर्सेनल के खिलाफ हारी थी। सुपर कप में उसने कोई गलती नहीं की और वापसी करते हुए ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली। गॉर्डियोला तीन अलग-अलग टीमों के साथ सुपर कप जीतने वाले पहले कोच बन गए। उन्होंने बार्सिलोना के कोच रहते हुए 2009 और 2011 में ऐसा किया था। इसके बाद 2013 में बायर्न म्यूनिख को अपनी कोचिंग में सुपर कप में जीत दिलाई थी।
सेविला के खिलाड़ी ने किया था पहला गोल
ग्रीस में बुधवार (16 अगस्त) को देर रात खेले गए मैच में सेविला ने शानदार शुरुआत की। उसके लिए यूसुफ एन-नेसिरी ने पहला गोल 25वें मिनट में किया। उनके गोल ने मैनचेस्टर सिटी को हैरान कर दिया। हाफटाइम तक स्कोर 1-0 ही रहा। दूसरे हाफ में मैनचेस्टर सिटी ने वापसी की और लगातार हमले किए। उसे 63वें मिनट में सफलता मिली। युवा खिलाड़ी कोले पाल्मर ने बेहतरीन गोल किया।
नेमान्जा गुडेल के चूकने से जीता मैनचेस्टर सिटी
मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नौ शॉट तक कोई गलती नहीं की। सिटी की टीम ने लगातार पांच बार बार गेंद को गोलपोस्ट में डाला। सेविला की टीम चार बार ऐसा कर चुकी थी। उसके लिए पांचवां शॉट लेने नेमान्जा गुडेल मारने आए, लेकिन वह चूक गए और सिटी की टीम चैंपियन बन गई। सुपर कप सीजन में चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग जीतने वाली टीमों के बीच खेला जाता है।

रिलेटेड पोस्ट्स