टीम इंडिया पर मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा

क्या रोहित-विराट की प्लेइंग-11 में होगी वापसी?
खेलपथ संवाद
त्रिनिदाद।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम सात बजे होगी। वहीं, टॉस शाम साढ़े बजे होगा। टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत पहला वनडे जीतकर की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने भारत को कड़ी शिकस्त दी। तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज का फैसला करेगा।
भारत पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पिछली बार 2006 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी थी। तब भी भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर गया था और 4-1 से हार गया था। इसके बाद से भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। हारने पर टीम के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। साथ ही वनडे विश्व कप से पहले टीम की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे।
शुरुआती दोनों वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। पहले वनडे में टीम इंडिया ने 115 रन चेज करने में पांच विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया 181 रन पर सिमट गई थी। पहले वनडे में रोहित शर्मा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर जीत दिलाई थी। वहीं, विराट को बैटिंग का मौका नहीं मिला था, जबकि दूसरे वनडे में रोहित और विराट को आराम दे दिया गया। दूसरे वनडे में तो अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने 90 रन बनाने में 10 विकेट गंवा दिए थे। वनडे वर्ल्ड कप आने में अब बस दो महीने का वक्त बचा है। उससे पहले इस तरह की बैटिंग से टीम इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 
हार्दिक पांड्या ने दूसरे वनडे में टॉस के दौरान कहा था कि कुछ सवालों के जवाब ढूंढने हैं और इसी वजह से रोहित-विराट को आराम दिया गया, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखते हुए लग नहीं रहा कि जवाब मिल पाया है। ऐसे में इस वनडे में रोहित और विराट वापसी कर सकते हैं। उनके आने से बल्लेबाजी जरूर मजबूत होगी। दोनों वनडे में भारत की बैटिंग देखकर तो यही लगा कि भारतीय बल्लेबाजी अब भी इन्हीं दोनों पर टिकी हुई है। सूर्यकुमार वनडे में कुछ खास नहीं दिखे हैं, जबकि शुभमन भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। सैमसन को अगर वर्ल्ड कप की टीम में आना है तो उन्हें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा।
वहीं, टीम इंडिया की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। हार्दिक पांड्या स्ट्राइक बॉलर बने हुए हैं, जबकि उन्हें विकेट नहीं मिल रही है। न ही गेंद से और न बल्ले से वह कुछ खास प्रदर्शन कर पाए हैं। हार्दिक टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्लान के लिए अहम हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में लौटना काफी अहम होगा। इसके अलावा मुकेश कुमार और उमरान मलिक भी छाप छोड़ने में विफल रहे हैं। उमरान को तो उनके कोटे के 10 ओवर भी फेंकवाए जा रहे हैं। शार्दुल ने दूसरे वनडे में जरूर अच्छी गेंदबाजी की थी। वहीं, कुलदीप और जडेजा किफायती रही हैं। अक्षर को दूसरे वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वह फ्लॉप रहे। वहीं, गेंदबाजी भी उनसे दो ओवर ही कराई गई।
वेस्टइंडीज की बात करें तो उनके लिए कप्तान शाई होप का फॉर्म काफी अहम है। पिछले वनडे में अर्धशतक लगाकर उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। होप ने आठ बार ऐसा किया है। होप के अलावा काइल मेयर्स और शिमरन हेटमायर भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। पिछले वनडे में किसी कार्टी ने भी नाबाद 48 रन की सधी हुई पारी खेली थी। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी दोनों वनडे में अच्छी रही है। अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। इनसे तीसरे वनडे में भी यही उम्मीद की जा रही होगी।
भारत और वेस्टइंडीज के आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 96 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 48 और वेस्टइंडीज ने 44 वनडे जीते हैं। एक मैच टाई और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वेस्टइंडीज में दोनों टीमें 42 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से 19 वनडे मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि 20 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम आखिरी वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने के साथ-साथ 19-20 के इक्वेशन को भी बराबर करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सील्स।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

रिलेटेड पोस्ट्स