गुरु-शिष्य की जोड़ी एशियन गेम्स में मचाएगी धमाल

अमित सरोहा, धर्मबीर ने किया क्वालीफाई
2018 में जीते थे गोल्ड व सिल्वर मेडल
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
सोनीपत निवासी पैरालम्पियन अमित सरोहा और उनके शिष्य धर्मबीर नैन ने शानदार प्रदर्शन के बूते पैरा एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुरु-शिष्य एक बार फिर पैरा एशियन गेम्स में एक साथ मेडल जीतने के लिए सोनीपत साई सेंटर में खूब पसीना बहा रहे हैं।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पैरा एशियन गेम्स के लिए आयोजित ट्रायल में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनीपत के गांव बैंयापुर निवासी अमित सरोहा और उनके शिष्य गांव भदान निवासी धर्मबीर नैन की जोड़ी ने क्लब थ्रो में एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अमित सरोहा भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं। इससे पहले भी अमित सरोहा 2010, 2014 व 2018 एशियन गेम्स में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। 
इस बार एशियन गेम्स में अपने खेल करियर के पांचवां मेडल जीतने की चुनौती पेश करेंगे। अगस्त 2022 में बेंगलुरु में चौथी इंडियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 30.82 मीटर क्लब थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। यह अमित के कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इससे पहले अमित ने 2017 में लंदन में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 30.27 मीटर थ्रो लगाकर सिल्वर मेडल जीता था। धर्मबीर नैन भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल अपने गुरु अमित सरोहा का लंदन में 12 साल पहले बनाया पुराना एशियन रिकॉर्ड तोड़ा था। इससे पहले भी यह गुरु-शिष्य की जोड़ी 2018 एशियन गेम्स में भी एक साथ गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर पोडियम फिनिश कर चुकी है। 2018 में अमित ने गोल्ड तथा धर्मबीर ने सिल्वर मेडल जीता था।
विदेश में ट्रेनिंग का प्रस्ताव ठुकराया
पैरा एथलीट अमित सरोहा ने बताया कि खेल मंत्रालय ने टॉप्स (टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम) के तहत उन्हें विदेश में ट्रेनिंग के लिए प्रस्ताव दिया था, मगर उन्होंने अपने घरेलू मैदान सोनीपत में अभ्यास करने को उचित समझा। धर्मबीर नैन ने कहा कि अमित ने खुद उन्हें ट्रेनिंग कराई और इस मुकाम तक लेकर आए। मैं भी यही चाहूंगा कि हम दोनों एक बार फिर 2018 की तरह एशियन गेम्स के पोडियम पर हों और देश के लिए मेडल जीतें। हाल ही में एकता ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रांज मेडल जीता था। वह भी एशियन गेम्स के मेडल की दावेदार हैं। एकता भी चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स के लिए अमित सरोहा की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स