वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप-जडेजा ने रचा इतिहास

कैरिबियाई टीम को सिर्फ 114 रन पर समेटा
खेलपथ संवाद
बारबाडोस।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत लिया। भारत की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का था। कुलदीप ने चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। ये दोनों भारत की बाएं हाथ की पहले स्पिन जोड़ी बने, जिन्होंने किसी वनडे मैच में सात विकेट झटके हों।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसे सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को केवल 23 ओवरों में 114 रनों पर रोक दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने 45 गेंदों में 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। होप और प्रमुख बल्लेबाज एलिक अथानाज के अलावा, ब्रिजटाउन में भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ।
स्पिनर कुलदीप ने चार विकेट लिए और सिर्फ 6 रन दिए। जहां कुलदीप ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए, वहीं उनके साथी जडेजा ने शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को आउट किया। दिलचस्प बात यह है कि जडेजा ने एक ही ओवर में पॉवेल और शेफर्ड के विकेट लिए। पहले वनडे में सात विकेट साझा करते हुए, जडेजा और कुलदीप की गेंदबाजी जोड़ी ने वनडे प्रारूप में भी इतिहास रचा।
कुलदीप (4/6) और जडेजा (3/37) की जोड़ी वनडे मैच में सात या अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनरों की पहली जोड़ी बन गई है। जडेजा और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर के प्रारूप में भारत के खिलाफ अपना दूसरा सबसे कम स्कोर (114) दर्ज किया। भारत ने इससे पहले तिरुवनंतपुरम के मैदान में 2018 में वेस्टइंडीज को 104 रन पर ढेर कर दिया था।
कुलदीप यादव ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा "तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह वास्तव में अच्छी थी, विशेष रूप से मुकेश और शार्दुल। फिर जडेजा और मैंने चीजों को संभाल लिया, गेंद थोड़ी स्पिन कर रही थी। हमें अपनी लंबाई पर नियंत्रण रखना था और विकेट हासिल करना आसान था। मैं अपनी लय पर काम कर रहा हूं और यह अद्भुत है। गेंद अच्छी तरह से मेरे हाथ से निकल रही है और मैं इससे बहुत खुश हूं। मैं गति में भी बदलाव कर रहा हूं और सफेद गेंद प्रारूप में, मेरा ध्यान सही लंबाई में गेंद डालने पर है।"

रिलेटेड पोस्ट्स