राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को गोल्ड कोस्ट तैयार

2018 में गोल्ड कोस्ट ही था मेजबान
ब्रिसबेन।
ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया के 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हाथ खींचने के बाद गोल्ड कोस्ट इन खेलों के आयोजन के लिए आगे आया है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार 2018 में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुए तब गोल्ड कोस्ट ने ही मेजबानी की थी। गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड में स्थित है और उसने 2032 में ब्रिसबेन में ओलंपिक का आयोजन करना है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट में विक्टोरिया के मेयर टॉम टेटे के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से ओलंपिक की तैयारियों को मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष खेल संस्था एथलेटिक्स ने इस कदम की सराहना की है, उसका कहना है कि गोल्ड कोस्ट इस स्थिति में है कि उसे आगे आना ही चाहिए। पांच साल पहले उसने इन्हीं खेलों की सफल मेजबानी से अपनी क्षमता दिखाई थी।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को इन खेलों का मेजबान तलाशने में मुश्किल आ रही थी, तब अप्रैल 2022 में विक्टोरिया आगे आया था लेकिन खर्च लागत बढ़ने के कारण उसने दो दिन पहले मेजबानी से हाथ खींच लिया है। विक्टोरिया प्रमुख डेनिएल एंड्रयूज ने कहा कि लागत लगभग तीन गुनी हो गई है और इसे वहन करना हमारे लिए मुश्किल होगा।
पिछली बार भी इन खेलों को लेकर यहीं मुश्किलें आई थी जब दक्षिण अफ्रीका के डरबन ने इसके आयोजन से मना कर दिया था और तब बर्मिंघम आगे आया था। इस तरह की अपील सामने आ रही हैं कि बर्मिंघम को ही इन खेलों का स्थायी मेजबान बना देना चाहिए। पिछले वर्ष उसने शानदार आयोजन किया था और ढांचागत सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में तैयारियों में ज्यादा देर नहीं लगेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स