वेस्टइंडीज में विराट कोहली से विराट पारियों की उम्मीद

निशाने पर कई रिकॉर्ड- द्रविड़, डिविलियर्स और गावस्कर से निकल सकते हैं आगे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (12 जुलाई) से शुरू होगा। टीम इंडिया इस दौरे पर दो टेस्ट के अलावा तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का चयन टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए हुआ है। टी20 में उन्हें वर्कलोड मैनजमेंट के कारण बाहर रखा गया है। कोहली के निशाने पर इस बार वेस्टइंडीज में कई रिकॉर्ड होंगे।
कोहली का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज में शानदार रहा है। उन्होंने वहां नौ टेस्ट मैचों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 200 रन रहा है। वहीं, वनडे में विराट ने 18 मैचों में 58.92 की औसत से 825 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने तीन मैच खेले हैं और 37.33 की औसत से 112 रन बनाए हैं। विराट इस बार कई उपलब्धि अपने नाम करने उतरेंगे। उनसे टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 70 अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे और टी20) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने 57.98 की औसत से 3653 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली अगर आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज में कुल 468 रन बना लेते हैं तो विंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के नाम है। कैलिस ने 66 मैचों में 4120 रन बनाए हैं। उनके नाम 12 शतक और 25 अर्धशतक हैं।
कोहली के पास वेस्टइंडीज में सिर्फ जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका नहीं होगा, बल्कि वह अपने टीम के कोच राहुल द्रविड़ को वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज की जमीन पर अब तक तीनों फॉर्मेट में 1365 रन बनाए हैं। वहीं, द्रविड़ ने 1838 रन बनाए थे। विराट को इसके लिए टेस्ट और वनडे सीरीज में कुल 474 रन बनाने होंगे। ऐसा करने पर वह पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ देंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 13 शतक लगाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर जैक्स कैलिस हैं। उन्होंने 12 शतक जड़े हैं। विराट कोहली के दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 11 शतकीय पारी खेली है। कोहली के भी 11 शतक हैं। वह अगर टेस्ट और वनडे सीरीज में कुल तीन शतक लगा देते हैं एक साथ डिविलियर्स, कैलिस और गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स