पेगुला पहली बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में

वीनस और सेरेना विलियम्स के खास क्लब में हुईं शामिल
भारत के मानस धमने बालक वर्ग के दूसरे दौर में
खेलपथ संवाद
लंदन।
अमेरिका की जेसिका पेगुला ने विम्बलडन टेनिस में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-1, 6-3 से हराकर तीन साल में छठी बार किसी ग्रैडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विम्बलडन में वह पहली बार अंतिम-8 में पहुंची हैं। 
अब पेगुला का मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोयूसोवा से होगा जिसमें वह पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगी। मार्केटा ने बाउचकोवा को 2-6 , 6-4, 6-3 से हराया। रूस की मीरा आंद्रिवा ने हमवतन अनास्तासिया पोटापोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से पराजित किया।
पिछले 25 वर्षों में पेगुला केवल पांचवीं अमेरिकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी चारों ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में पहुंचने में सफलता हासिल की है। अन्य अमेरिकियों में वीनस और सेरेना विलियम्सन के अलावा मेडिसन कीज और स्लोने स्टीफेंस शामिल हैं। इस साल पेगुला ने 33 मैच जीते हैं। उनके अलावा दुनिया की नंबर एक पोलैंड की इगा स्वियातेक, दूसरे नंबर की आर्यना सबालेंका और तीसरे नंबर की एलिना रिबाकिना ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीस से ज्यादा जीत हासिल की हैं।
ग्रिगोर दिमित्रोव ने हासिल की जीत
पुरुष वर्ग में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने बारिश के कारण बाधित हुए तीसरे दौर के मैच में 10वीं वरीयता के फ्रांसिस टियोफोई को 99 मिनट में 6-2, 6-3, 6-2 से हराया। दिमित्रोव 2014 में इस ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। एक दिन पहले जब मैच रुका था तब दिमित्रोव 6-2, 6-3, 1-2 से बढ़त पर थे। बुल्गारियाई खिलाड़ी ने कहा कि टियोफोई काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनके पास अच्छी सर्विस और रिटर्न हैं। पिछला हफ्ता काफी अद्भत रहा है। मैं हर दिन का लुत्फ उठा रहा हूं।
भारत के मानस धमने बालक वर्ग के दूसरे दौर में
भारत के 15 साल के मानस धमने जूनियर विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। बालक वर्ग के पहले दौर में उन्होंने 47वीं रैंकिंग के ऑस्ट्रेलिया के 16 साल के हेडन जोन्स को एक घंटा 13 मिनट में 6-2, 6-4 से पराजित किया। इटली के पियाटी टेनिस सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले मानस ने क्वालिफाइंग दौर में दो मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। क्वालिफांइंग दौर में उन्होंने सर्बिया के वुक रादजेनोविच को 6-3, 6-2 से और उसके बाद तुर्किये के अताकन कराहन को पराजित किया। वह दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के जूनियर वर्ग के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेले थे, जहां दूसरे दौर में उन्हें रिटायर्ड होकर बाहर होना पड़ गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स