सरिता-संगीता ने भी मांगी रैंकिंग टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति

विनेश को मिल चुकी है अनुमति, ट्रायल पर फैसला जल्द
तीन पहलवानों पर भेजना पड़ता है एक रेफरी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विनेश फोगाट के बाद बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट और पहलवानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले सरिता मोर ने बुडापेस्ट में होने वाले चौथे रैंकिंग टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मांगी है। 13 से 16 जुलाई को होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए विनेश की एंट्री भेजी जा चुकी है। विनेश इस टूर्नामेंट में खेलने और एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारियों के लिए रविवार को किर्गिस्तान, हंगरी रवाना हो रही हैं।
कुश्ती की तदर्थ समिति की ओर से इस टूर्नामेंट के लिए टीम नहीं भेजी जा रही है, लेकिन विनेश ने इसमें खेलने का अनुरोध किया था। अब 59 भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की पूर्व विजेता सरिता मोर ने टॉप्स के जरिए इस टूर्नामेंट में खेलने को कहा है। सूत्र बताते हैं कि तदर्थ समिति ने उनकी शुक्रवार को भेज दी है। यही नहीं विनेश के साथ तैयारियों के लिए जा रहीं संगीता फोगाट भी इस टूर्नामेंट में खेलना चाहती हैं, लेकिन उनकी एंट्री अभी नहीं भेजी गई है।
दिक्कत यह है कि तदर्थ समिति की ओर से इस टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक टीम नहीं भेजी जा रही है, लेकिन विश्व कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) का नियम है कि यदि किसी देश के तीन पहलवान एक टूर्नामेंट में खेलते हैं तो उसके साथ एक रेफरी को भेजना अनिवार्य है। ऐसे में तीन पहलवानों के खेलने पर तदर्थ समिति को एक रेफरी भी भेजना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ओर से दो हजार स्विस फ्रेंक लगभग एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
बजरंग आज किर्गिस्तान रवाना होंगे
बजरंग तैयारियों के लिए किर्गिस्तान शनिवार की रात को रवाना हो रहे हैं। वहीं तदर्थ समिति एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल पर फैसला सोमवार या मंगलवार को ले सकता है। समिति को उम्मीद है कि एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) कुछ समय के लिए एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई को बढ़ा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे ट्रायल हर हाल में 15 जुलाई से पहले कराना होगा। ऐसे में ट्रायल में बजरंग और विनेश का खेलना मुश्किल होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स