बुडापेस्ट में विनेश फोगाट दिखाएंगी दांव-पेंच

भारत की इकलौती पहलवान होेंगी
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करीब डेढ़ माह तक चले पहलवानों के आंदोलन का मुख्य चेहरा रहीं विनेश फोगाट 12 जुलाई को हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित रैंकिंग सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस रैंकिग सीरीज में खेलने वाली वह इकलौती भारतीय पहलवान होंगी। इसके साथ ही कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच चला आ रहा गतिरोध भी समाप्ति के पड़ाव पर पहुंचता दिख रहा है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने तथा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता पूनिया ने साई सोनीपत तथा साक्षी मलिक ने दिल्ली में अभ्यास शुरू कर दिया था। वहीं विरोध प्रदर्शनों में शामिल सभी पहलवानों ने खेल मंत्रालय से शारीरिक फिटनेस हासिल करने का हवाला देते हुए पहले से ही एशियाई खेलों के ट्रायल को अगस्त में कराने का अनुरोध किया हुआ है, तारीख आगे बढ़ने की सम्भावना ना के बराबर है।
बाकी पहलवान एशियाई खेलों की तैयारी में
विनेश फोगाट ने एडहॉक कमेटी से बुडापेस्ट में आयोजित रैंकिंग सीरीज में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। जिस पर एडहॉक कमेटी और सरकारी अधिकारियों ने उनके नाम पर मुहर लगा दी और उनकी एंट्री भेज दी। वहीं बाकी पहलवानों ने एशियाई खेलों की तैयारी के मद्देनजर रैंकिंग सीरीज से दूरी बनाई हुई है। एडहॉक कमेटी के प्रवक्ता सुहैल अहमद ने बताया कि विनेश फोगाट के आग्रह पर बुडापेस्ट में होने वाली रैंकिंग सीरीज के लिए उनकी एंट्री भेजी है। बाकी पहलवानों ने रैंकिंग सीरीज के बजाय एशियाई खेलों की तैयारियों को तवज्जो देते हुए बुडापेस्ट जाने से इंकार कर दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स