धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो डब्ल्यूटीसी अंक कटे

एशेज क्रिकेट टेस्ट सीरीज
दुबई।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर पहले एशेज क्रिकेट टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए दो-दो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक का जुर्माना लगाया गया है जबकि दोनों टीम के खिलाड़ियों की 40 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एजबस्टन में रोमांचक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को दो विकेट से हराया। 
आईसीसी ने बुधवार को विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी के मैच रैफरी के एलीट पैनल में शामिल एंडी पाइक्राफ्ट ने दोनों टीमों को सजा सुनाई क्योंकि पाया गया था कि दोनों ने निर्धारित समय में दो-दो ओवर कम फेंके थे। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के उनके समकक्ष बेन स्टोक्स ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।'' इस जुर्माने से पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए चक्र के पहले टेस्ट के बाद 10 अंक ही रह जाएंगे। दूसरी तरफ इंगलैंड के माइनस दो अंक हो गए हैं। 
ऑस्ट्रेलिया की टीम गत डब्ल्यूटीसी चैम्पियन है। उसने इसी महीने की शुरुआत में फाइनल में भारत को हराया था। न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों से संबंधित आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी डब्ल्यूटीसी के खेल की परिस्थितियों से जुड़े नियम 16.11.2 के अनुसार निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर टीम का एक अंक काटा जाता है। इसलिए दोनों टीम के दो-दो अंक काटे गए।

रिलेटेड पोस्ट्स