लुसान डायमंड लीग में उतर सकते हैं नीरज चोपड़ा

दोहा डायमंडल लीग में जीता था स्वर्ण
मांसपेशियों में खिंचाव के बाद पुनर्वास के दौर से गुजर रहा ओलम्पिक चैम्पियन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
मांसपेशियों में खिंचाव के बाद पुनर्वास के दौर से गुजर रहे नीरज चोपड़ा के 30 जून को होने वाली लुसान (स्विट्जरलैंड) डायमंड लीग में खेलने की सम्भावना है। नीरज ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आयोजकों का दावा है कि विश्व नम्बर एक जेवलिन थ्रोअर लीग में उतरेगा।
लीग की आधिकारिक वेबसाइट का कहना है कि माह के अंत में होने वाली लीग में भारतीय जेवेलिन थ्रोअर खेलते हुए नजर आएंगे। इस मीट में नीरज को टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे और यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वीबर चुनौती देंगे। नीरज चोट के चलते फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स (4 जून) और पावो नूरमी गेम्स (13 जून) से नाम वापस ले चुके हैं। उन्हें 27 जून को गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा (चेक रिपब्लिक) में भी खेलना है, लेकिन नीरज की ओर से इसमें भी खेलने की आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।
नीरज भुवनेश्वर (उड़ीसा) में चल रही अंतरराज्यीय एथलेटिक मीट में भी नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मई को दोहा में हुई डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था। इसके बाद ही वह अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए। 19 से 27 अगस्त को बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व चैंपियनशिप खेली जानी है। यहां नीरज स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगे। इसके बाद डायमंड लीग फाइनल्स और एशियाई खेलों में भी उन्हें भाग लेना है।

रिलेटेड पोस्ट्स