पहलवान रचना ने जीता एशियन कुश्ती में स्वर्ण पदक

बिटिया की इस शानदार सफलता से गांव में खुशी की लहर
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
गांव बौंदखुर्द की सरपंच क्षमा रानी और अजीत सिंह नंबरदार की बेटी रचना ने किर्गिस्तान के बिश्केक में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान को चित करके स्वर्ण पदक जीता है। बेटी की इस उपलब्धि पर गांव में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया। 
नरेश कुश्ती अखाड़ा बौंदकलां के कुश्ती कोच नरेश पहलवान ने बताया कि रचना परमार ने अंडर-17 वर्ग के 40 किलोग्राम भारवर्ग में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी सोहनाजरोवा को 8-2 के अंतर के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। रचना बौंद के वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल बौंदकलां में 10वीं कक्षा की छात्रा है। बेटी की इस उपलब्धि पर गांव में परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं।

रिलेटेड पोस्ट्स