भारत को 209 रन से हरा टेस्ट चैम्पियन बना ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा कायम
खेलपथ संवाद
लंदन।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से टीम इंडिया को मात दी है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारी है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था। 
भारत के लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया इस बार जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में भारत पहले दिन के दूसरे सत्र से ही पिछड़ गया था। इसके बाद भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई और मैच 209 रन से हार गई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने 73 रन पर तीन विकेट ले लिए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 285 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में आगे कर दिया। दोनों ने पहले दिन दो सत्र बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन था। भारतीय टीम मैच में यहीं से पिछड़ गई और कभी वापसी नहीं कर पाई। ट्रेविस हेड 163 और स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मजबूत स्थिति में पहुंच गया। भारत के लिए सिराज ने चार विकेट लिए। शमी और शार्दुल को दो-दो विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए।
तीसरे दिन की शुरुआत में ही श्रीकर भरत पांच रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ने शतकीय साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। रहाणे 89 और शार्दुल 51 रन बनाकर आउट हुए। भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली। कप्तान कमिंस ने तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। 
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। डेविड वॉर्नर एक रन और ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की, लेकिन जडेजा ने स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ट्रेविस हेड भी जल्दी आउट हो गए। लाबुशेन 41 और ग्रीन 25 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टार्क ने 41 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। भारत के लिए जडेजा ने तीन विकेट लिए। शमी और उमेश को दो-दो विकेट मिले।
मैच की चौथी पारी में 444 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित और गिल ने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन 18 रन के निजी स्कोर पर गिल विवादित तरीके से आउट हो गए। इसके बाद रोहित 43, पुजारा 27, विराट कोहली 49, अजिंक्य रहाणे 46 और भरत 23 रन बनाकर आउट हुए। सभी बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम इंडिया दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार, स्कॉट बोलैंड ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में 444 रन का पीछा करते हुए भी भारतीय टीम मैच में बनी हुई थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत को जीत के लिए 280 रन की जरूरत थी। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमे हुए थे। हालांकि, चौथे दिन का खेल शुरू होते ही विराट कोहली ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। इसके साथ ही भारत की हार तय हो गई। कोहली के बाद अन्य बल्लेबाज भी अपने विकेट फेंककर आउट हो गए।

रिलेटेड पोस्ट्स