आईपीएल के लिए बहुत खास है 29 मई

फाइनल से जुड़ा अजब संयोग, चार बार हो चुका है ऐसा
जब उसी महीने-उसी तारीख को खेला गया खिताबी मुकाबला 
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
आईपीएल 2023 का फाइनल रिजर्व-डे (29 मई) पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। 29 मई का दिन आईपीएल के लिए खास रहा है। इससे पहले 29 मई को दो और फाइनल खेले जा चुके हैं। 2016 और 2022 में भी इसी दिन आईपीएल को उसका चैम्पियन मिला था। अब बारिश की वजह से संयोगवश इसी दिन आईपीएल का तीसरा फाइनल खेला गया। दरअसल, गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल रविवार को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से कल का दिन धुल गया था। ऐसे में मैच रिजर्व-डे (29 मई) को शिफ्ट हो गया।
यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल फाइनल अलग-अलग वर्षों में एक ही तारीख को खेला गया हो। ऐसे चार मौके आए जब अलग-अलग साल एक ही तारीख को आईपीएल फाइनल खेला गया। 29 मई के अलावा, एक जून, 24 मई और 27 मई के दिन भी एक से ज्यादा फाइनल खेले गए हैं। हालांकि, बाकी सभी में वह दिन फाइनल के लिए तय थे। जबकि इस बार बारिश की वजह से रिजर्व-डे में मैच जाने पर यह संयोग बना। आईपीएल के 16 सीजन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आईपीएल फाइनल रिजर्व-डे में गया हो। 
29 मई, 2023 को आईपीएल के 16वें सीजन का चैंपियन मिला। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनी।
इससे पहले पिछले साल (2022) और 2016 में भी 29 मई को ही फाइनल खेला गया था। पिछले साल 29 मई को अहमदाबाद में गुजरात की टीम राजस्थान को सात विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी। तब राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनी थी।
वहीं, 2016 में 29 मई को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। बेंगलुरु में खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने सात विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन ही बना पाई थी।
27 मई के दिन दो फाइनल खेले जा चुके
29 मई की तरह 27 मई का दिन भी आईपीएल फाइनल के लिहाज से खास रहा है। इस दिन दो फाइनल खेले जा चुके हैं। 2012 और 2018 में 27 मई के दिन फाइनल खेले गए थे।
27 मई, 2018 को मुंबई के वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था और खिताब अपने नाम किया था। 
वहीं, 27 मई 2012 को चेन्नई के चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल खेला गया था। तब केकेआर ने सीएसके को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 190 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
24 मई को भी खेले गए दो फाइनल
24 मई को भी आईपीएल इतिहास में दो फाइनल खेले जा चुके हैं। 2009 और 2015 आईपीएल के फाइनल 24 मई के ही दिन खेले गए थे। आईपीएल 2015 में 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल खेला गया था। तब मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन बनाए थे और मुंबई 41 रन से जीतकर चैंपियन बनी थी।
वहीं, 24 मई 2009 को जोहानिसबर्ग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कर चार्जर्स के बीच फाइनल खेला गया था। डेक्कन चार्जर्स ने छह रन से मैच जीतकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 143 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी थी। छह रन से मैच जीतकर डेक्कन चार्जर्स की टीम चैंपियन बनी थी।
एक जून का दिन भी है खास
एक जून के दिन भी आईपीएल के दो फाइनल खेले जा चुके हैं। 2008 और 2014 में ऐसा हुआ था। एक जून, 2008 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल खेला गया था। तब चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच तीन विकेट से जीतकर राजस्थान की टीम चैंपियन बनी थी।
एक जून 2014 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 19.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। तीन विकेट से मैच जीतकर केकेआर की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी।
आईपीएल 2023 में अजब संयोग
आईपीएल 2023 में एक अजब संयोग बना जब टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली दो टीमें, यानी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ही लीग का फाइनल भी खेल रही हों। आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच जीटी और सीएसके के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था। अब फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स