कोलकाता पर राजस्थान की शानदार जीत

यशस्वी-सैमसन और चहल के सामने टेके घुटने
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आक्रामक अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार (11 मई) को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया और अपने पिछले तीन हार के क्रम को भी तोड़ दिया। जायसवाल ने 13 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर कोलकाता को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया। कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन ही बना पाई। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतक पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना किया और दो चौके व चार छक्के लगाए। जवाब में राजस्थान ने एक विकेट पर 151 रन बनाकर 13.1 ओवर में 41 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। जायसवाल ने चौके के साथ टीम को जीत दिलाई तो वह उस तरह से जश्न मना रहे थे मानो उन्होंने शतक पूरा कर लिया हो, लेकिन उन्होंने अपने अच्छे शॉट चयन से यह पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की तेजतर्रार पारी खेली और 12 चौके व पांच शानदार छक्के जड़े। 
जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 29 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। हालांकि, संजू टीम के लिए रन बनाते रहे, लेकिन अगर जायसवाल के पास ज्यादा स्ट्राइक रहती तो वह अपना शतक पूरा कर सकते थे। संजू जब खुद 48 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने जायसवाल को स्ट्राइक दी और इशारा किया कि छक्का लगाओ, लेकिन जायसवाल चौका लगा पाए और शतक पूरा नहीं कर पाए।
जायसवाल ने पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने पारी का पहला ओवर करने आए कप्तान नीतीश राणा को निशाना बनाया। उन्होंने उनकी लगातार चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाए और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने इस ओवर में 26 रन बना डाले। इसके अगले ओवर में बटलर (00) रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में जायसवाल ने शार्दुल की गेंदों पर तीन चौके सहित 14 रन बनाए। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती को खेलने में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई और उनकी पांच गेंद खेलकर वह एक रन बना पाए और इस एक रन से उन्होंने अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दूसरे छोर से संजू भी रन बटोरते रहे।
इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने केकेआर को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने जेसन रॉय (10) को कैच आउट करा दिया। फिर बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर में गुरबाज (18) को भी पवेलियन भेजा। राजस्थान के गेंदबाज एक छोर से विकेट निकालते रहे तो वेंकटेश अपने शॉट खेलते रहे। वेंकटेश ने अश्विन की दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपने हाथ खोले। इस बीच, चहल ने नितीश को चलता किया। राजस्थान की कसी गेंदबाजी के आगे केकेआर के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। केकआर ने अपने 100 रन 13वें ओवर में पूरे किए। आसिफ की गेंद पर एक रन लेकर वेंकटेश ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
केकेआर बड़े स्कोर की उम्मीद वेंकटेश से कर रहा था, लेकिन चहल के एक ओवर ने खेल बदल दिया। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में वेंकटेश को बोल्ट के हाथों कैच आउट कराके मेजबान टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद तोड़ दी। उन्होंने इसी ओवर में शार्दुल ठाकुर (01) को भी पवेलियन भेज दिया। हालांकि, आक्रामक पारी के लिए मशहूर रिंकू सिंह इस मैच में खास नहीं कर पाए और 18 गेंदों में 16 रन बनाकर चहल का शिकार बने।
यशस्वी जायसवाल ने इस शानदार पारी के बाद कहा- मेरी हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश रहती है। अच्छा लग रहा है कि हम जीत गए। अपने शॉट चयन से खुश हूं क्योंकि मैं मैच के अंत तक सीख रहा था और हम जीत गए। संजू भाई ने कहा कि चिंता मत करो और लगे रहो। सभी खिलाड़ियों से बधाई मिली।
 

रिलेटेड पोस्ट्स