विश्व चैम्पियनशिप-एशियाई खेलों में एक होगी टीम

अगले महीने होगा पहलवानों का ट्रायल
कुश्ती संघ की ओर से घोषित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्थगित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय ओलम्पिक संघ की तदर्थ समिति ने इस साल सितम्बर में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में एक ही टीम उतारने का मन बना लिया है। दोनों ही आयोजनों के लिए अगले माह एक ही ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल के विजेताओं को ओलम्पिक क्वालीफायर विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि यह ट्रायल में जीतने वाले पहलवान पर होगा कि वह दोनों आयोजनों में खेलना चाहता है या नहीं। विजेता अगर दोनों में नहीं खेलना चाहता है तो ट्रायल के उपविजेता को दूसरे आयोजन में खेलने का मौका मिलेगा।
भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले धरने पर बैठे पहलवानों के बीच शुरुआती झगड़े की एक वजह यह मुद्दा भी था। कुश्ती संघ ने धरने से पहले जनवरी में ही यह घोषणा कर दी थी कि विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में अलग-अलग टीमें उतारी जाएंगी। कुछ पहलवानों ने इसका विरोध किया था। कुश्ती संघ ने यह भी कहा था कि ट्रायल में खेलने के लिए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खेलना जरूरी है। इस पर भी विरोध था।
आईओए कार्यकारिणी के सदस्य और तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में कुश्ती गतिविधियों को शुरू कराने के लिए रोजाना बैठकें हो रही हैं। समिति आने वाले टूर्नामेंटों में टीम के चयन को चयन नीति तैयार करने में जुटी है। समिति चाहती है कि बृजभूषण की अगुवाई वाले कुश्ती संघ में जिस तरह चयन नीति पर विरोध के सुर उठे थे, ऐसा यहां नहीं हो। यही कारण है कि समिति सभी राज्य संघों को एशियाई खेल और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में अपने पहलवान उतारने की अनुमति देना चाहता है। साथ ही टॉप्स में शामिल पहलवानों को भी ट्रायल में उतारना चाहती है। ऐसे में धरने पर बैठे बजरंग, विनेश, साक्षी मलिक के ट्रायल में उतरने का रास्ता साफ हो जाएगा। अब ट्रायल खेलना या नहीं खेलना ये उन पर निर्भर करेगा।
विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 16 से 24 सितम्बर तक बेलग्रेड (सर्बिया) में है, जबकि एशियाई खेल 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने हैं। चार से सात अक्टूबर तक एशियाई खेलों में कुश्ती का आयोजन होगा। दोनों की तिथियां बेहद नजदीक होने की वजह से कुश्ती संघ ने दोनों टीमें उतारने का फैसला लिया था। वहीं तदर्थ समिति विवादों में नहीं पडऩा चाहती है। समिति ने मंगलवार को कुश्ती संघ की ओर से पुणे में निर्धारित अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप को भी स्थगित कर दिया। इनकी तिथियां बाद में घोषित होंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स