रणजी ट्रॉफी विजेता को अब मिलेंगे पांच करोड़

बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंटों के लिए बढ़ाया नकद ईनाम
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में इजाफा करने की घोषणा की। इसके अनुसार, रणजी ट्रॉफी विजेता को इस सत्र से पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि अब तक दो करोड़ रुपये मिलते थे। अब उप-विजेता और सेमीफाइनल हारने वालों को क्रमशः तीन करोड़ और एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम भारतीय क्रिकेट की रीढ़ घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।’ईरानी कप के लिए नकद पुरस्कार दोगुना कर दिया गया है, जिसमें विजेता को 25 लाख के बजाय 50 लाख रुपये दिए जायेंगे। उपविजेता टीम को वर्तमान में कोई नकद इनाम नहीं मिलता, लेकिन अब उन्हें 25 लाख रुपये मिलेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स