एनसीए के स्थाई निवासी बन गए हैं कुछ गेंदबाजः रवि शास्त्री

चोट की वजह से चाहर 2022 आईपीएल नहीं खेले थे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि देश के कुछ अहम गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्थाई निवासी हो गए हैं। पूर्व कोच ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की ओर इशारा कर रहे थे। वह पिछले आठ महीने में तीन बार चोटिल हो गए हैं। उन्हें नितिन पटेल की अगुआई वाली खेल विज्ञान और मेडिकल टीम ने स्वस्थ घोषित किया था। 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दीपक चाहर ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद वह अनफिट दिखे थे और लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा कमर के फ्रेक्चर की सर्जरी करा चुके हैं। शास्त्री ने कहा- पिछले तीन या चार साल में एनसीए में स्थाई रूप से रहने वाले कई हैं। वे कभी भी वहां जा सकते हैं जो अच्छी बात नहीं है। कुछ खिलाड़ी तो सभी प्रारूप भी नहीं खेलते हैं, लेकिन लगातार चार टी-20 मैचों में चार-चार ओवर भी नहीं कर सकते हैं। फिर ये सभी एनसीए क्यों चले जाते हैं। तीन मुकाबलों के बाद फिर एनसीए लौट आते हैं।
इससे पहले दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण 2022 आईपीएल नहीं खेल पाए थे। चोट की वजह से वह 2022 में कई महीनों तक टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं बने। टी20 वर्ल्ड कप में भी चोटिल होने की वजह से दीपक चाहर का चयन नहीं हुआ था। हालांकि, बीच-बीच में वह टीम से जुड़ते रहे और फिर टीम से बाहर होते रहे। चेन्नई ने अब तक दीपक के पूरी तरह से बाहर होने का एलान नहीं किया है। यह देखने वाली बात होगी कि वह कब वापसी करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कहा था- ऐसा लगता है कि दीपक अगले चार-पांच मैचों से बाहर हो जाएंगे। ऐसा लगता है कि उन्हें फिर से हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और वे असहज दिख रहे हैं। चेन्नई को अब अवे मैच खेलने के लिए काफी ट्रेवल करना है, जिससे दीपक की परेशानी और बढ़ सकती है। दीपक चाहर ने आईपीएल में 66 मैच खेले हैं और 59 विकेट चटकाए हैं। वह पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स