अब टोक्यो ओलम्पिक की तरह होगा राइफल, पिस्टल शूटिंग का फाइनल

अब शीर्ष आठ शूटर फाइनल में साधेंगे निशाना
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स महासंघ (आईएसएसएफ) ने राइफल और पिस्टल शूटिंग में शीर्ष दो शूटरों के बीच होने वाले फाइनल को हटा दिया है। आठ से 15 मई को बाकू (अजरबेजान) में होने वाले अगले विश्व कप से टोक्यो ओलम्पिक में खेले गए फाइनल के नियम लागू होंगे। दरअसल आईएसएसएफ ने पुराने नियम को फिर से बहाल कर दिया है, जहां फाइनल में शीर्ष आठ शूटरों के बीच मुकाबला होगा और सर्वाधिक स्कोर करने वाले को स्वर्ण पदक मिलेगा। 
टोक्यो ओलम्पिक के बाद फाइनल को दर्शकों के अनुरूप बनाने के लिए आईएसएसएफ ने रैंकिंग राउंड के बाद शीर्ष दो शूटरों के बीच फाइनल का नियम बनाया था। अब शीर्ष आठ शूटरों के फाइनल में पांच-पांच की सीरीज चलवाई जाएंगी। इसके बाद सिंगल शॉट पर कम स्कोर वाला शूटर बाहर होता जाएगा। स्वर्ण पदक का फैसला होने के लिए कुल 24 शॉट चलाने होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स