ला लीगा ने सुनील शेट्टी की 'हंटर' को कुछ यूं किया प्रमोट

स्पैनिश फुटबॉल लीग में भारत का डंका
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
सुनील शेट्टी की वेब सीरीज 'हंटर' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं, सुनील शेट्टी और इस सीरीज के मेकर्स को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में से एक ला लीगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में एक बड़ा ट्विस्ट है, जिसे देख फैंस का उत्साह बढ़ गया है।
दरअसल, ला लीगा के जरिए साझा किए गए पोस्टर में सुनील शेट्टी नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि ला लीगा ने प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना के साथ टीम की भिड़ंत से ठीक पहले रियल मैड्रिड के एक लोकप्रिय खिलाड़ी के चेहरे के साथ इसे बदल दिया है। पोस्टर में सुनील शेट्टी की जगह रियल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोड्रिक का चेहरा नजर आ रहा है। ला लीगा के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किए गए पोस्ट पर लिखा हुआ है,'लुका मोड्रिक हंटर के रूप में।' वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'टूटेगा नहीं... तोड़ेगा फीट लुका मोड्रिक।' इस पोस्ट के पीछे की सोच स्पेनिश फुटबॉल कप कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के लिए रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना मैच को दर्शाना था। 
दिलचस्प बात यह है कि लुका मोड्रिक की टीम ने 4-0 से मैच जीत लिया, जिसमें मोड्रिक ने करीम बेंजेमा को सहायता प्रदान करते हुए अपनी टीम के दूसरे गोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ला लीगा को सुनील शेट्टी के शो का जिक्र करते देख भारतीय प्रशंसक खुश हो गए। एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ला लीगा भारतीयों के स्वामित्व में।' 
गौरतलब हो कि अमेजन मिनी टीवी पर दस्तक दे रही सीरीज 'हंटर' में सुनील शेट्टी एसीपी 'विक्रम सिन्हा' का किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में एक्टर, बदमाशों से अकेले ही लोहा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस सीरीज में ईशा देओल और बरखा बिष्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। सुनील शेट्टी की यह एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज दर्शकों को मुंबई के अपराध की दुनिया की अंधेरी गलियों में लेकर जाती है। गुमशुदा महिला की तलाश करने के मिशन पर निकले एसीपी विक्रम यानी सुनील शेट्टी इस दौरान बहुत सी मुश्किलों और हैरान करने वाली चीजों से होकर गुजरते हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स