ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 रन पर ढेर

17 ओवर में गंवाए आठ विकेट
शमी-सिराज ने बरपाया कहर
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा है। कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 129 रन था, इसके बाद टीम 59 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी को तहस-नहस करने में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का अहम योगदान है। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए।
एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बना लिए थे। तब मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर थे। रवींद्र जडेजा ने मार्श को आउट किया और इसके बाद पूरी टीम 35.4 ओवर में ढह गई। यानी 17 ओवर के अंदर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पारी को खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके।
मैच में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया। उन्होंने अपने पिछले तीन ओवर में तीन विकेट झटके। पारी के 28वें ओवर में जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने 30वें ओवर में कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिस 26 और ग्रीन 12 रन बना सके। 30वें ओवर में शमी के पास एक और विकेट लेने का मौका था, लेकिन स्लिप में शुभमन गिल ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ दिया था। तब स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि, स्टोइनिस इस जीवनदान का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 32वें ओवर में शमी ने स्लिप में शुभमन के हाथों ही उन्हें कैच कराया। 

रिलेटेड पोस्ट्स