महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी
गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराया
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के 12वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 55 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात जाएंट्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी। यह मुंबई इंडियंस की टीम की लगातार पांचवीं जीत रही। 10 अंकों के साथ यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इसके अलावा मुंबई की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में 200 से कम का टोटल डिफेंड करने वाली भी पहली टीम बनी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, यास्तिका भाटिया ने 44 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। इन-फॉर्म बैटर हेली मैथ्यूज को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर एश्ले गार्डनर ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद नेट सीवर ब्रंट और यास्तिका भाटिया ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी निभाई। नेट सीवर 31 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुईं।
यास्तिका भाटिया अर्धशतक से चूक गईं और 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कर ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई। अमेलिया 19 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, इसी वोंग खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, लेकिन फिफ्टी लगाने के तुरंत बाद वह विकेट गंवा बैठीं। हरमनप्रीत को गार्डनर ने हरलीन देओल के हाथों कैच कराया।
अपनी पारी में हरमनप्रीत ने सात चौके और दो छक्के लगाए। हुमैरा काजी (2) और अमनजोत कौर (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। धारा गुज्जर एक रन और जिंतिमनी कलिता दो रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट झटके। वहीं, किम गर्थ, स्नेह राणा और तनुजा को एक-एक विकेट मिला।
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत भी खराब रही। सोफिया डंकले पारी की पहली गेंद पर ही आउट हुईं। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। एस मेघना 16 रन और हरलीन देओल 22 रन बनाकर आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड भी खाता नहीं खोल सकीं। एश्ले गार्डनर आठ रन, डी हेमलता छह रन, कप्तान स्नेह राणा 20 रन, सुषमा वर्मा 18 रन, किम गर्थ आठ रन और तनुजा कांवर खाता खोले बिना आउट हुईं। मुंबई की ओर से नेट सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज को तीन-तीन विकेट मिले। अमेलिया कर को दो विकेट मिले। वहीं, इसी वोंग को एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स