पीएसजी की जीत में चमके किलियन एम्बाप्पे

शीर्ष स्थान पर बनाई 11 अंकों की बढ़त
पेरिस।
किलियन एम्बाप्पे के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग-1 में ब्रेस्ट को 2-1 से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ पीएसजी ने लीग में शीर्ष स्थान पर 11 अंकों की बढ़त ले ली है। उससे पीछे मार्सेली है। एम्बाप्पे ने खेल के 90वें मिनट में लियोनल मेसी के पास पर गोलकीपर मार्को बिजोट को छकाकर विजयी गोल किया।
एम्बाप्पे को रेफरी ने लाल की बजाय दिखाया पीला कार्ड
चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के हाथों मिली हार से बाहर होने के बाद पीएसजी का यह पहला मैच था। एम्बाप्पे भाग्यशाली रहे कि उन्हें 85वें मिनट में मैदान से बाहर नहीं जाना पड़ा। उन्होंने हैरिस बाल्केब्ला के पेट में किक मारी, इस दौरान हैरिस जमीन पर गिरते हुए एम्बाप्पे के पैरों में उलझ गए थे। इसी दौरान उन्होंने हैरिस के किक जड़ दी, लेकिन रेफरी ने दोनों को पीला कार्ड दिखाया।
ब्रेस्ट के मिडफील्डर ने जताई निराशा
ब्रेस्ट के मिडफील्डर पियरे रीस मेलोउ ने मैच के बाद कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि ब्रेस्ट इस घटना के कारण मैच हारा, लेकिन वह यह जानना चाह रहे हैं कि क्या सभी खिलाडिय़ों को इस घटना पर समान तरह से लिया जाता। वह जानना चाहते हैं कि किक और किस तरह की होती है। 37वें मिनट में कार्लोस सोलर ने पीएसजी को बढ़त दिलाई, लेकिन 44वें मिनट में फ्रैंक होनोरात ने ब्रेस्ट को बराबरी दिला दी।
मैनचेस्टर सिटी की जीत में हालैंड का गोल
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी ने शीर्ष स्थान पर मौजूद आर्सेनल की बढ़त का अंतर सिर्फ दो अंक कर दिया है। उसने शनिवार की रात क्रिस्टल पैलेस को कड़े मुकाबले में 1-0 से पराजित किया। यह गोल एर्लिंग हालैंड ने पेनाल्टी पर किया। उनके गोलों की संख्या इस सत्र में 28 हो गई है। फ्रांस और सिटी के पूर्व खिलाड़ी पैट्रिक विएरा की कोचिंग में खेल रही क्रिस्टल पैलेस ने सिटी ने की मुसीबतों को बढ़ा दिया था। लग रहा था कि पैलेस एक महत्पूर्ण अंक सिटी से छीनने जा रही है, लेकिन 77वें मिनट में माइकल ओलिसे ने बॉक्स में गुंडोगन को गिरा दिया, जिस पर रेफरी ने पेनाल्टी दे दी।

रिलेटेड पोस्ट्स