रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना फुटबॉल मैच बना अखाड़ा

विनीशियस और डी जॉन्ग भिड़े
बार्सिलोना।
स्पैनिश लीग ला लिगा की लीडर टीम बार्सिलोना ने शुक्रवार को कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग मैच में रियल मैड्रिड को हरा दिया। स्टाडियो सैंटिएगो बर्नाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में बार्सिलोना के रॉबर्ट लेवानदॉस्की समेत कई स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे। इसके बावजूद बार्सा की टीम रियल मैड्रिड पर हावी रही। पजेशन में डॉमिनेट करने के बाद भी मैड्रिड की टीम शॉट ऑन टारगेट लगाने में नाकामयाब रही। फर्स्ट लेग को 1-0 से जीतकर बार्सा की टीम अब दूसरे लेग में रियल मैड्रिड से कैंप नू में भिड़ेगी।
रियल मैड्रिड के एडर मिलिटाओ ने आत्मघाती गोल दागा। यही गोल निर्णायक साबित हुआ। मैच के दौरान कई मौकों पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई भी देखने को मिली। पहले हाफ में रियल मैड्रिड के विनीशियस जूनियर और बार्सिलोना के फ्रेंकी डी जोंग के बीच गर्मागर्मी वाला माहौल देखने को मिला। यह घटना मैच के 24वें मिनट में हुई जब विनीशियस और डी जोंग गेंद के पजेशन के लिए संघर्ष कर रहे थे।
ब्राजीलियाई स्टार विनीशियर ने बॉल पजेशन के लिए डी जॉन्ग से हेडलॉक कर लिया था और इसके बाद कुश्ती के अंदाज में डी जॉन्ग को जमीन पर पटक दिया। रेफरी ने तुरंत ही विनीशियस को इस फाउल के लिए बुक कर दिया और यलो कार्ड दिखा दिया। हालांकि, रियल मैड्रिड के युवा विंगर को इस मामले में एकतरफा कार्ड दिखाया गया जबकि फ्रेंकी डी जॉन्ग ने भी फाउल किया था और उनका हाथ विनीशियस को आगे बढ़ने से रोक रहा था। हालांकि, रेफरी यह देखने में कामयाब नहीं हो पाए और अकेले विनीशियस को बुक किया।
ला लिगा चैम्पियन मैड्रिड पर बार्सिलोना की सात अंकों की बढ़त के बावजूद बार्सा कोच जावी हर्नांडीज समेत कई दिग्गज मैड्रिड को जीत का हकदार मान रहे थे। लॉस ब्लैंकोस (रियल मैड्रिड) ने 2014 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है और बार्सा को अपने खेल से शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया था। बेंजेमा ने एक गोल भी किया था, लेकिन उसे ऑफसाइड करार दिया गया।
पिछले लगातार दो मैचों से मिल रही हार और रॉबर्ट लेवानदॉस्की, पेड्री, ओस्माने डेंबेले जैसे सितारों की गैर मौजूदगी के बाद खुद बार्सिलोना के प्रशंसक उम्मीद नहीं कर रहे थे रियल मैड्रिड के साथ भिड़ंत में उनकी टीम ज्यादा कुछ कर पाएगी। फिर कोपा डेल रे कप के सेमीफाइनल के पहले चरण का यह मुकाबला रियल के घर में था, लेकिन बार्सिलोना ने सभी को हैरान करते हुए रियल को 1-0 से पराजित कर दिया।
बार्सिलोना की जीत की कम थीं उम्मीदें
बार्सिलोना ला लिगा में रियल पर सात अंकों की बढ़त बनाकर शीर्ष पर चल रहा है, लेकिन लीग के पिछले मैच में अल्मेरिया ने 0-1 से पराजित किया। इससे पहले यूरोपा लीग के अंतिम-16 के मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उसे 1-3 से पराजित किया। ऐसे में रियल मैड्रिड जैसी टीम के सामने बार्सिलोना की जीत की उम्मीदों कम ही थीं।
वीडियो समीक्षा में बार्सिलोना को मिला गोल
26वें मिनट में रियल के रक्षक एडर मिलिटाओ ने अपनी टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ। बार्सिलोना के मिडफील्डर फ्रैंक केसी ने मिडफील्ड से गेंद एडुआर्डो कैमाविंगा से छीनी, लेकिन मिलिताओ गेंद क्लीयर करने के चक्कर में अपने गोल में डाल बैठे। हालांकि, पहले गोल को केसी के ऑफसाइड किए जाने के चक्कर में खारिज कर दिया गया, लेकिन वीडियो समीक्षा में इसे गोल दिया गया।
बार्सिलोना के कप्तान सर्गियो ने खेला रिकॉर्ड 46वां अलक्लासिको मैच
कोच जावी ने जीत के बाद कहा कि हम परिणाम से संतुष्ट हैं, लेकिन जिस तरह का हम खेले वह उससे खुश नहीं है। कोच का यह बयान बताता है कि बार्सिलोना जीती जरूर है, लेकिन उसका खेल उम्मीदों केे मुुताबिक नहीं था। रियल ने मैच में ज्यादातर समय गेंद पर कब्जा जमाकर रखा।
करीम बेंजेमा ने शुरुआत में गोल भी किया, लेकिन इसे ऑफ साइड करार दिया गया। बार्सिलोना के कप्तान सर्गियो बसक्युए ने 46वां अलक्लासिको मैच खेला और पूर्व साथी लियोनल मेसी, सर्जियो रामोस को इस मामले में पीछे छोड़ा। बार्सिलोना को ला लिगा में 19 मार्च को और कोपा डेल रे का दूसरे चरण का सेमीफाइनल रियल मैड्रिड के साथ अब पांच अप्रैल को खेलना है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स