महिला क्रिकेटर पॉवर हिटिंग में पुरुष क्रिकेटरों से पीछे

120 गेंद में 116 रन बनाती हैं, पुरुष 151 रन
महिला क्रिकेट में 160 का स्कोर जीत की गारंटी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में पॉवर हिटिंग सबसे अहम है। इस डिपार्टमेंट में महिलाएं पुरुषों से पिछड़ती नजर आ रही हैं। महिला टीम 120 गेंदों में औसतन 116 रन बना पाती हैं तो पुरुष क्रिकेटर 151 रन बना लेते हैं। प्रति ओवर रन रेट और स्ट्राइक रेट के मामले में भी महिलाएं पीछे ही हैं। हाल में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप के आंकड़ों का एनालिसिस करने पर ऐसे कई अंतर सामने आते हैं। 
1. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट इंग्लैंड का रहा 
महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सभी को पछाड़ते हुए छठी बार चैम्पियन बनी। टी20 फॉर्मेट के हिसाब से बल्लेबाजी में वह टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं थी। उसे दूसरी टीमों के कमजोर खेल का फायदा मिला। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 134 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली इंग्लैंड सेमीफाइनल में बाहर हो गई और 123 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने खिताब बचा लिया।
2. महिला वर्ल्ड कप में प्रति ओवर 6.90 रन बने, पुरुषों में 7.50 रन रेट रहा
टूर्नामेंट में 120 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली केवल यही दो टीमें रहीं। प्रतियोगिता में प्रति ओवर औसतन 6.90 रन बने। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में 16 में से सिर्फ एक टीम यूएई (90.96) ने टूर्नामेंट में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जबकि टूर्नामेंट में 7.50 रन प्रति ओवर बने थे।
3. महिला क्रिकेट में हर ओवर में 6 रन बनाना भी चुनौती
महिला टीमें 5.78 की रन रेट के साथ हर ओवर में 6 रन बनाने में भी संघर्ष करती नजर आती हैं। सबसे सफल महिला टीम ऑस्ट्रेलिया का भी टी20 स्ट्राइक रेट 114 का ही है। इसका कारण स्किल की कमी भी नहीं है, क्योंकि महिला क्रिकेट में 420 पारियों में ऐसे वाकये हो चुके हैं, जब टीमें बिना ऑलआउट हुए 20 ओवर खेलकर भी 100 से कम रन बना पाई। महिला क्रिकेट में पावर हिटिंग में सुधार की काफी गुंजाइश है।
4. महिला क्रिकेट में टीमें 93% बार 160 रनों का स्कोर बचाने में सफल
पुरुष क्रिकेट में कोई टीम 160+ का स्कोर बनाकर 76% मुकाबले ही जीतती है। वहीं महिला क्रिकेट में ये स्कोर लगभग जीत की गारंटी है। ऐसा इसलिए क्योंकि महिला टीमें 93% बार ये टारगेट बचा लेती हैं। इस वजह से मैचों में रोमांच की कमी है, जिसकी बानगी हाल ही में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भी नजर आई, जहां सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में भी अधिक दर्शक नहीं पहुंचे।
5. पुरुष में अधिकतम स्ट्राइक रेट 176, महिलाओं में 137
महिला और पुरुष क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का अंतर व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी नजर आता है। टी20 फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बना चुके 101 पुरुष खिलाड़ी हैं, जिनमें भारत के सूर्यकुमार यादव (175.76) का स्ट्राइक रेट सर्वोच्च है। महिला क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़े तक पहुंची 49 खिलाड़ियों में से दक्षिण अफ्रीका की लेस ट्रियोन का स्ट्राइक रेट 137.21 है, जो हाईएस्ट है। यह दोनों कैटेगरी के बीच पावर हिटिंग के अंतर को दिखाता है।
6. महिलाओं में 130 प्लस स्ट्राइक रेट वाली सिर्फ 3 बल्लेबाज, पुरुषों में 49
इन्हीं में से महिला क्रिकेट में 130 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट वाली सिर्फ 3 बल्लेबाज हैं, जबकि पुरुष क्रिकेट में ऐसे 49 बल्लेबाज हैं जो प्रति 100 गेंद 130 से ज्यादा रन बनाते हैं। इसका फायदा महिला गेंदबाजों को मिलता है, जहां 200 ओवर डालने के बाद अधिकतम इकोनॉमी रेट विंडीज की एलीन (8.27) का है, जबकि पुरुषों में अधिकतम इकोनॉमी रेट विंडीज के रोमारियो शेफर्ड (10.51) का है।

रिलेटेड पोस्ट्स