डेविड वॉर्नर को मिलेगी दिल्ली कैपिटल्स की कमान

अक्षर पटेल होंगे उप-कप्तान, लखनऊ से होगा दिल्ली का पहला मैच
नई दिल्ली।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हो सकते हैं। उन्हें ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कमान मिल सकती है। पंत पिछले साल के अंत में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी है और वह छह-सात महीनों तक वापसी नहीं कर पाएंगे। वॉर्नर इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2016 में टीम को चैंपियन बनाया था।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में दिल्ली कैपिटल्स के सूत्र ने कहा कि वॉर्नर टीम के कप्तान होंगे और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जाएगा। वॉर्नर की बात करें तो वह 2022 में दिल्ली की टीम से जुड़े थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वॉर्नर ने उसके बाद सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 48 की औसत से 432 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.52 रहा था। वॉर्नर के बल्ले से पांच अर्धशतक निकले थे।
वॉर्नर इससे पहले 2009 से 2013 तक भी दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। तब टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था। वहीं, अक्षर पटेल की बात करें तो उन्हें दिल्ली ने 2019 में अपनी टीम में शामिल किया था। वह फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ करेगी। 
ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 2-0 से आगे हैं। वॉर्नर अंतिम दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वॉर्नर को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लगी थी। उसके बाद वह मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे। मैट रेनशॉ दूसरे टेस्ट में वॉर्नर के कन्कशन रिप्लेसमेंट बने थे। पहली पारी में वॉर्नर और दूसरी पारी में रेनशॉ ने बल्लेबाजी की थी। वॉर्नर शुरुआती दो टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 26 रन ही बनाए। वह टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज से वापसी करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स