मास्टर एथलेटिक्स में हरियाणा के बुजुर्ग दम्पति का जलवा

चरखी दादरी के पति-पत्नी ने जीते 5 मेडल
संतरा पोते-पोतियों को भी सिखा रही हैं खेल के गुर
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
इंसान में अगर जज्बा और हौसला हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, चाहे उम्र कुछ भी हो। इस बात को चरखी दादरी के पति-पत्नी ने साबित कर दिखाया है। 71 की उम्र के दादी-दादी की फिटनेस देख लोगों को पसीना छूट जाता है। इस बुजुर्ग दम्पति ने मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोलकाता में आयोजित 43वीं एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हरियाणा की ओर से खेलते हुए तीन गोल्ड सहित पांच मेडल जीते।
इस दम्पति ने पांच मेडल जीतकर साबित कर दिया है कि ढलती उम्र भी खेलों में उनके रुझान को कम नहीं कर सकती। 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित खेलों में झोझूकलां की बेटी व हाल में दादरी के वार्ड 16 निवासी संतरा देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदकों से अपना गला सजाया। संतरा देवी ने सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 300 मीटर बाधा दौड़ में भी गोल्ड जीता। वहीं उनके पति सुरेंद्र डबास ने भी दो मेडल जीते।
संतरा देवी ने सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद भी खेलों के प्रति अपने जज्बे को जिंदा रखा और प्रतिस्पर्धाओं में लगातार सहभागिता कर रही हैं। अपने साथ-साथ वह अपनी तीनों बहनों,बेटों-पुत्र वधुओं और पोते-पोतियों को भी खेल के गुर सिखा रही हैं। हालांकि स्टेडियम नहीं होने के चलते उन्हें पार्क या घर में ही प्रैक्टिस करनी पड़ रही है।

रिलेटेड पोस्ट्स