रवीन्द्र जड़ेजा की फिरकी पर नाचे कंगारू

बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफीः भारत की ऑस्ट्रेलिया पर अजेय बढ़त
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
स्पिनर रवींद्र जडेजा की करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (42 रन पर 7 विकेट) से भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में महज 52 रन जोड़कर अपने बचे हुए 9 विकेट गंवा दिये। भारत ने 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का टिकट लगभग पक्का करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने का अधिकार भी हासिल कर लिया। नियमों के मुताबिक सीरीज बराबर रहती है तो यह ट्रॉफी पिछली सीरीज जीतने वाली टीम को सौंपी जाती है। भारतीय टीम के लिए यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में मिलाकर 100वीं जीत है।
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 25,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में यह उपलब्धि हासिल की। पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (34357 रन) के नाम था, जिन्होंने 577 पारियों में 25,000 रन पूरे किये थे। कोहली और सचिन के अलावा कुमार संगकारा (28016) , रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957) और जाक कैलिस (25534) ने इस मुकाम को छुआ है।

रिलेटेड पोस्ट्स