खो-खो में मेजबान मध्य प्रदेश की पराजय से शुरुआत

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण
खेलपथ संवाद
जबलपुर।
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चुका है। जबलपुर में एक फरवरी से तीरंदाजी के मुकाबले शुरू होंगे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता रानीताल खेल परिसर के क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इसमें करीब 108 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। 
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहले दिन खो-खो के बालक, बालिका वर्ग में चार-चार मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में ग्रुप ए में पहला मैच मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। इसमें पश्चिम बंगाल ने मध्यप्रदेश को एक पारी और 4 अंकों से मात दी। ग्रुप ए के बालक वर्ग के दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को एक पारी और 4 अंकों से शिकस्त दी। बालक वर्ग के ग्रुप बी में भी दो मुकाबले हुए। इसमें उड़ीसा ने छत्तीसगढ़ को 14 अंकों से और दिल्ली ने आंध्रप्रदेश को 4 अंकों से हराया।
बालिका वर्ग में हुए खो-खो के मुकाबलों में ग्रुप ए में मेजबान मध्यप्रदेश को पंजाब ने एक पारी और 20 अंकों से मात दी। ग्रुप ए का दूसरा मैच महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच खेला गया, इसमें महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को एक पारी और 18 अंकों के साथ हराया। बालिका वर्ग के ग्रुप बी के मैचों में कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को 2 अंकों से और उड़ीसा ने राजस्थान को एक पारी और 14 अंकों से हरा दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स