नौवें नम्बर पर बल्लेबाजी कर पार्थ ने शतक लगाया

रणजी ट्रॉफी का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
सौराष्ट्र के बल्लेबाज पार्थ भुत ने नौवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में नाबाद शतक जड़कर 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 25 साल के पार्थ ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए और उनकी पारी की मदद से सौराष्ट्र पहली पारी में 303 रन बनाने में सफल रहा। 
पार्थ ने 155 गेंद में 11 चौके और चार छक्के लगाए। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नंबर नौ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में पार्थ ने अतुल वासन का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वासन ने मार्च 1992 में बंगाल के खिलाफ दिल्ली में नंबर 10 पर बल्लबाजी करते हुए 110 रन की पारी खेली थी।
147 रन पर सौराष्ट्र ने गंवा दिए थे आठ विकेट
सौराष्ट्र ने 147 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे और उसका 200 के स्कोर तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था। इसके बाद पार्थ क्रीज पर आए और उन्होंने तेज पारी खेलकर अपना शतक पूरा किया और टीम को भी 300 के पार भी करा दिया। जवाब में पंजाब ने बिना विकेट खोए तीन रन बना लिए थे। पंजाब अभी 300 रन पीछे है। प्रभसिमरन सिंह दो और नमन धीर एक रन बनाकर खेल रहे थे।
वेंकटेश ने झटके पांच विकेट, उत्तराखंड 116 रन पर ढेर
तेज गेंदबाज एम वेंकटेश की शानदार गेंदबाजी की मदद से कर्नाटक ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को पहली पारी में सस्ते में समेट दिया। वेंकटेश ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा विद्वाथ कावेरप्पा और कृष्णप्पा गौतम को दो-दो विकेट मिले। कर्नाटक की गेंदबाजी के आगे उत्तराखंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और उनकी पूरी टीम 55.4 ओवर में 116 रन पर सिमट गई।
जवाब में कर्नाटक ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर बिना विकेट गंवाए 123 रन बना लिए। कर्नाटक ने पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान मयंक अग्रवाल 65 और रविकुमार समर्थ 54 रन बनाकर खेल रहे थे। मयंक ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 74 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाए, जबकि रविकुमार ने 86 गेंद में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
रिकी भुई ने मध्य प्रदेश के खिलाफ लगाया शतक
आंध्र प्रदेश ने रिकी भुई के शतक के दम पर मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विजेता मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 262 रन बनाए। मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए और आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर सके। रिकी भुई ने 200 गेंद में नाबाद 115 रन बनाए और इस दौरान 12 चौके व एक छक्का जड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय रिकी का साथ करण शिंदे दे रहे थे। करण ने 222 गेंद पर नाबाद 83 रन बनाए और नौ चौके एक छक्का लगाया। आंध्र प्रदेश के दोनों विकेट मध्य प्रदेश के गौरव यादव ने लिए। गौरव ने 17 ओवर में 53 रन दिए। 
झारखंड 173 रन पर सिमटा
आकाशदीप की अगुआई में बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मंगलवार को झारखंड को पहली पारी में 173 रन पर समेट दिया। आकाशदीप (4/62), मुकेश कुमार (3/61) और इशान पोरेल (1/26) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने सात विकेट चटकाए। झारखंड की ओर से कुमार सूरज ने नाबाद 89 रन बनाए। झारखंड ने 77 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन सूरज ने टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। खराब रोशनी के कारण बंगाल की टीम बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी और 66.2 ओवर का खेल पहले ही दिन हो सका।

रिलेटेड पोस्ट्स