भारत का दुर्ग अभेद्य पर चुनौती को हैं तैयारः स्टीव स्मिथ

सीरीज से पहले ही पिच पर विवाद शुरू
स्मिथ बोले- अभ्यास मैच से बेहतर नेट पर स्पिन खेलना
सिडनी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारत दौरे में अभ्यास मैच खेलना अप्रासंगिक है, इससे बेहतर तो नेट सत्र में आपस में मिलकर खेलना ज्यादा बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शृंखला से पहले अभ्यास मैच न खेलने का निर्णय लिया है। बकौल स्मिथ भारत में अभ्यास मैच में घासयुक्त और असल मैच के लिए स्पिन की मददगार पिच दी जाती है। ऐसे में मेहमान टीम को संघर्ष का सामना करना पड़ता है।
स्मिथ को एक दिन पहले कॅरिअर में चौथी बार ऑस्ट्रेलिया का श्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है। उन्होंने ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को पछाड़कर एलेन बॉर्डर मेडल हासिल किया। स्मिथ ने कहा कि भारत दौरे में अभ्यास मैच खेलने से अच्छा तो नेट सत्र में पसीना बहाना है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की अगुवाई में 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दौरे से पहले सिडनी में स्पिन की अनुकूल पिचों पर अभ्यास किया है। नागपुर में नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व मेहमान टीम बंगलूरू में एक हफ्ते अभ्यास करेगी।
स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड दौरे में हम दो अभ्यास मैच खेलते हैं। इस बार भारत दौरे में हमने अभ्यास मैच न खेलने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार हम भारत दौरे पर गए थे। हमें यकीन था कि अभ्यास मैच में घास वाली तेज पिच मिलेगी। इसके कोई मायने नहीं हैं क्योंकि मैच में पिच का मिजाज अलग होगा। उम्मीद है कि हमें अभ्यास के लिए अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
ऑस्ट्रेलिया की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि उसने लंबी सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं रखा। इस पर स्टीव ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें नेट पर ज्यादा अभ्यास करने से स्पिनरों को खेलने में ज्यादा मदद मिलेगी। नेट पर अभ्यास के समय हम ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदों का सामना कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2017 में भारत के खिलाफ शृंखला 1-2 से गंवाई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अभ्यास मैच न रखने के पीछे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा मनन किया है।
स्मिथ ने कहा कि मेरा मानना है कि हमने अभ्यास मैच न रखकर अच्छा ही किया है। पिछली बार उन्होंने हमें अभ्यास मैच में घास वाली पिच दी। हमने बमुश्किल स्पिन गेंदों का सामना किया। ऐसे में यह अभ्यास मैच लाभप्रद नहीं रहा था। भारत में टेस्ट शृंखला खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मैं नहीं जानता कि यह सबसे बड़ा मोर्चा है कि नहीं लेकिन मैंने दो बार भारत का दौरा किया है और हम एक बार नहीं जीते। भारत में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। हमारे सामने बड़ी चुनौती है लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। स्टीव स्मिथ ने कहा "मुझे लगता है कि अभ्यास मैच की जगह हमें नेट पर ज्यादा अभ्यास करने से स्पिनरों को खेलने में ज्यादा मदद मिलेगी। भारत में अभ्यास मैच खेलना अप्रासंगिक ही है।"

रिलेटेड पोस्ट्स