इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज

कम समय में तैयार किया गया था नया विकेट
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस पिच पर 100 रन बनाने के लाले पड़ गए थे। टीम इंडिया ने जैसे-तैसे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। मैच के बाद पिच को लेकर जमक हंगामा हुआ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन के सूत्रों के मुताबिक पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है।
टीम इंडिया ने यहां 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसे सदमा देने वाला विकेट करार दिया था। इस विकेट पर 39.5 ओवर में कुल 200 रन बने। हार्दिक पंड्या ने रांची के जेएससीए स्टेडियम की पिच को लेकर भी नाखुशी जताई थी। पंड्या ने कहा था कि दोनों मैचों में विकेट टी20 मैच के लायक नहीं था।
सूत्रों के मुताबिक, इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने इस मुकाबले के लिए काली मिट्टी वाली दो पिचें तैयार की थीं। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिरी समय पर क्यूरेटर से लाल मिट्टी वाली नया पिच तैयार करने को कहा था। कम समय में नई पिच को सही तरीके से तैयार नहीं किया जा सका। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की जमकर आलोचना की थी। म्हाम्ब्रे ने कहा था कि इसके बारे में पिच क्यूरेटर से ही पूछना चाहिए।
इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 के बाद उनके पद से हटा दिया गया है। आगे की रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि आगामी आईपीएल टूर्नामेंट के लिए एक नई और बिल्कुल फ्रेश पिच बनाई जाएगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) इंडियन प्रीमियर लीग में इकाना स्टेडियम को अपने घरेलू मैदान के रूप में उपयोग करेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। कीवी टीम ने रांची टी20 मैच 21 रन से जीता था जबकि भारत ने दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स