सूर्या तू मार मैं देख लूंगाः हार्दिक पांड्या

लखनऊ टी-20 में टेंशन में आ गए थे 
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया के सामने 100 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम इसे बनाने में भी जूझती हुई दिखी। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। दोनों अंत तक नाबाद रहे। 
मैच के दौरान कई मौकों पर ऐसा लगा कि सूर्यकुमार बाउंड्री लगाने के लिए तरस रहे थे, लेकिन स्पिन की मददगार पिच पर वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। कई मौकों पर तो सूर्या कैच आउट होने से बच भी गए, लेकिन हार्दिक ने उन्हें संभल कर खेलने के लिए टोका नहीं। हालांकि, सूर्या मैच में एक भी छक्का नहीं लगा सके, पर टीम को जीत जरूर दिलाई। 
मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। इसके बाद अगली गेंद पर सूर्यकुमार कोई रन नहीं ले सके। कोई रन नहीं आने पर सूर्या परेशान हो गए। इस पर कप्तान हार्दिक उनके पास गए और कहा कि सूर्या तू मार, जो होगा मैं देख लूंगा। इसके बाद सूर्या ने रिस्क लेने की कोशिश की। तीसरी गेंद पर टिकनर ने सूर्यकुमार का कैच ड्रॉप कर दिया। इस गेंद पर भी सूर्या ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। इस गेंद पर एलेन के पास सीधे थ्रो पर हार्दिक को रन आउट करने का मौका था, लेकिन वह निशाना चूक गए। पांचवीं गेंद पर सूर्या ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने बताया कि मुझे विश्वास था कि हम मैच को खत्म कर सकते हैं। हालांकि, उसमें काफी देरी हुई। ये सभी चीजें खेल के पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। उस वक्त आपको घबराने की जरूरत नहीं होती। उस वक्त स्ट्राइक रोटेट करना रहना होता है और हमने वही किया। हमने बेसिक्स का ध्यान रखा। वहीं, मैच के बाद सूर्या ने कहा कि यह मुकाबले का एक अलग वर्जन था। जब मैं बैटिंग के लिए गया था खेलने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में मैदान पर टिकना जरूरी था। सुंदर के रन आउट के बाद किसी को मैदान पर रहना जरूरी था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता था। वहीं, दूसरा मैच भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स